261 करोड़ 16 लाख रुपये मूल्य की भूमि अवमुक्त –  अभिषेक प्रकाश

0
87

261 करोड़ 16 लाख रुपये मूल्य की भूमि अवमुक्त कराई जा चुकी है –  अभिषेक प्रकाश

 लखनऊ :जिलाधिकारी  अभिषेक प्रकाश ने जनपद लखनऊ के सभी शासकीय भूमि के संरक्षण के निर्देश विगत् दिनों दिए थे। तहसील क्षेत्र के गांवों में करोड़ो की जमीन पर से कब्जे हटाये गए।
उप जिलाधिकारी, बी0के0टी0  संतोष कुमार के निर्देशन में ग्राम तरहिया की खलिहान भूमि रकबा 1.091हे.तथा अम्बेडकर पार्क रकबा 0.126हे भूमि को  खाली कराया गया। मौके पर राजस्व टीम एवं नगर पंचायत की टीम उपस्थित रही। भूमि का कुल बाजार मूल्य एक करोड़ 76 लाख रुपए है।

इसके अतिरिक्त तहसील मोहनलालगंज स्थित ग्राम सेमनापुर,  मोहिद्दीनपुर, शिवलर, सिधौली खुर्द व निगोहा में 44.112 हे पशुचर  भूमि जिसका बाजार मूल्य 18 करोड़ 30 लाख 86 हजार होगा। उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त करायी गयी।

जिलाधिकारी ने बताया  कि इस अभियान के अंतर्गत अभी तक लगभग 172.296 हे0 हे0 भूमि अवमुक्त कराई जा चुकी है जिसकी जिलाधिकारी सर्किल रेट के आधार पर मूल्य लगभग 261 करोड़ 16 लाख रुपये है। सदर 30.861 हे0 मूल्य 84 करोड़ 70 लाख
मोहनलालगंज 43.986 हे0 मूल्य 19 करोड़ 25 लाख
मलिहाबाद 38.575 हे0 मूल्य 17 करोड़ 81  लाख
बी0के0टी0 35.371 हे0 मूल्य 22 करोड़ 26 लाख
) सरोजनीनगर 23.503 हे0 मूल्य 117 करोड़ 14 लाख की भूमि अवमुक्त कराई गयी है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here