हाथी और साइकिल के चक्रव्यूह में फंसा कमल–

0
257

अवधनामा संवाददाता

एक तरफ सपनेउम्मीदवार बदला तो दूसरी तरफबसपा न् बैकवर्ड को मैदान मे उतारा ।

सुलतानपुर। दो बार से लगातार सुलतानपुर से विजय प्राप्त कर रही भाजपा को इस बार विपक्ष ने ‘चक्रव्यूह’ में उलझा करके मेनका गांधी के संसद पहुंचने की राहें मुश्किल कर दी हैं। वैसे सुल्तानपुर की सांसद प्रियंका गांधी ने जितना कार्य करके दिखाया है और महीने में दो बार सुल्तानपुर जनपद जाकर जिस तरह से कार्य किया है उसकी मिसाल आम जनमानस में लोग पेश करते हैं सभी वर्गों में उनकी पकड़ है किसी भी डाल के लिए इतना आसान नहीं होगा कि वह भाजपा प्रत्याशी का पीछा भी कर सके मगर या तो आम जनता का चुनाव है जीत का सेहरा किसके सर बैठेगा या तो आने वाला समय बताएगा इंडिया गठबंधन की ओर से इस सीट पर सपा ने पैंतरा बदलते हुए अपने पूर्व घोषित उम्मीदवार भीम निषाद की जगह आक्रामक राजनीति के लिए चर्चित सीएम योगी के इलाके गोरखपुर के मूल निवासी पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद को उतार दिया है, वहीं विपक्षी चक्रव्यूह में बसपा ने भी पिछड़ा कार्ड खेल दिया है। ऐन वक्त पर बसपा प्रमुख मायावती ने यहां से कुर्मी समुदाय के धनवान और जमीनी कार्यकर्ता उदराज वर्मा को टिकट देकर पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के लगातार नवीं बार संसद पहुंचने की राह में रोड़े अटका दिए हैं। अवध क्षेत्र में अयोध्या के पड़ोस में स्थित सुलतानपुर संसदीय सीट २०१४ से ही भाजपा के पास है। पहले यहां से वरुण गांधी सांसद हुए और २०१९ में भाजपा ने उन्हें पीलीभीत शिफ्ट कर उनकी मां मेनका गांधी को यहां से उतारा। उन्हें बीते चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा उम्मीदवार चंद्रभद्र सिंह के समक्ष करीबी मुकाबले में मात्र १४ हजार वोटों से ही जीत मिल पाई थी। अब एक बार फिर सपा-बसपा अपने अपने उम्मीदवार उतारकर सुलतानपुर के रणक्षेत्र को रोमांचक बना दिया है। बसपा ने कुर्मी उम्मीदवार उदराज वर्मा को उतारकर भाजपा के वोटों में तगड़ी सेंधमारी का प्लान बनाया है। दलित और कुर्मी के वोटों के साथ उसे उम्मीद है कि मुस्लिम समुदाय भी उसे जमकर वोट करेंगे। इधर भीम निषाद का टिकट बदलकर सपा ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर यूपी सरकार के पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद को उतार लड़ाई को आक्रामक बना दिया है। लगभग दो लाख निषाद आबादी वाले जिले में तकरीबन अस्सी प्रतिशत निषाद मत गठबंधन को मिलने का दावा किया जा रहा है। यदि ऐसा हुआ तो मुस्लिम और यादव मतों का ध्रुवीकरण सपा के पक्ष में होना तय है। फिलहाल, अब सुलतानपुर की जंग में हाथी और साइकिल के चक्रव्यूह में कमल फसता हुआ नजर आ रहा है जातिगत इस तरह से चुनाव में हावी है जिसके बारे में जितना काम कहा है वही सही है एक तरफ निषाद दूसरी तरफ कुर्मी सांसद जो नवी बार देश की सबसे बड़ी पंचायत में सुल्तानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होगा विधानसभा के चुनाव में इसका जीता जागता उदाहरण देखा गया है बैकवर्ड जातियों का अपनी बिरादरी के प्रति रुझान किस तरह से हां भी रहा है हार जीत का फैसला तू आम जनता को करना है चौराहा गलियों और गांव में इसकी चर्चा शुरू हो गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here