Tuesday, May 7, 2024
spot_img
Homekhushinagar11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन संयुक्त एनएचएम संघ के पदाधिकारियों ने डीएम...

11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन संयुक्त एनएचएम संघ के पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा

अवधनामा संवाददाता

संघ द्वारा संविदा कर्मियों की समस्याओं के निवारण हेतु सीएमओ से की गई वार्ता

कुशीनगर। आगामी 27 सितम्बर को लखनऊ में भारतीय मजदूर संघ द्वारा संविदाकर्मियों की मांगों को लेकर विशाल रैली आयोजित है। उसी के घटक संयुक्त एनएचएम संघ द्वारा जनपद में कार्यरत समस्त एनएचएम कर्मियों के अधिकारियों को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाध्यक्ष डॉ रोहित की अगुवाई में सोमवार को जिलाधिकारी डॉ उमेश मिश्रा को सौंपा गया।

11 सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से समान कार्य समान वेतन, नियमितीकरण, बीमा एवं वेतन विसंगति, स्थानांतरण, कोविड-19 के अस्थायी कर्मियों का समायोजन, सामाजिक सुरक्षा, वार्षिक वेतन वृद्धि 5 से बढ़ाकर 10 प्रतिशत, आयुष्मान भारत योजना में कार्यरत समस्त कर्मियों को एनएचएम में समायोजन, आरोग्य मित्रो का मानदेय निर्धारित किया जाय आदि है। जिला अध्यक्ष डॉ रोहित एवं महामन्त्री अमित राय ने कहा कि जनपद में कार्यरत सभी एनएचएम कर्मी आगामी 27 सितम्बर को लखनऊ में आयोजित विशाल रैली में प्रतिभाग करेगे एवं अपनी मांगों को मनवाने के लिए आवाज बुलंद करेगे। ज्ञापन सौंपने के पश्चात सभी पदाधिकारियों ने सीएमओ डॉ सुरेश पटारिया से मुलाकात कर जनपद में कार्यरत संविदा कर्मियों के समस्याओं से अवगत कराया तथा उसके लिए प्रतिमाह शिकायत निवारण समिति की बैठक कराकर समस्याओं के निदान के लिए वार्ता किया गया। जिसपर सीएमओ द्वारा पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।

इस दौरान संघ के प्रदेश सचिव आशुतोष मिश्र, जनपद संयोजक डॉ मनोज राय, उपाध्यक्ष संजीव जयसवाल, महिला उपाध्याय सुश्री अमृता, योगिता कुशवाहा, जिला सचिव आनन्द त्रिपाठी, जिला लेखा प्रबंधक एस आर वर्मा, नलिन सिंह, प्रशांत सिंह, शिवम, डॉ दीपक, अजय दुबे, गंगेश, निहाल, अनिल चौधरी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular