Friday, May 10, 2024
spot_img
HomeMarqueeअवैध तरीके से परमिट बेचने को लेकर खनन निदेशक लखनऊ को सौपा...

अवैध तरीके से परमिट बेचने को लेकर खनन निदेशक लखनऊ को सौपा पत्र

अवधनामा संवाददाता

 

सोनभद्र/लखनऊ ओबरा में अत्यधिक पत्थर खदानें तय मानक के विपरीत चल रही हैं। जिससे प्राकृतिक संसाधन प्रभावित होने के साथ साथ सरकार की साफ छवि पर काफी बुरा असर पड़ता नजर आरहा है। इसी परिपेक्ष में अपना दल (एस) सोनभद्र के जिलामहासचिव शिब्बू शेख के नेतृत्व में आज लखनऊ में खनन निदेशक माला श्रीवास्तव को पत्र सौपा और उन्हें अवगत कराया कि ओबरा के ग्रामपंचायत बिल्ली मारकुंडी स्थित अरुण प्रजापति नामक खननकर्ता की खदान है जो 1 साल से चली नही है और बिना खदान चलाये ही कई करोड़ की परमिट खननकर्ता अरुण प्रजापति द्वारा बेच दिया गया जो कि सरासर गलत और गैरकानूनी है नियमतः देखें तो बिना खदान चलाये परमिट बेचना गैरकानूनी और दण्डनीय है बावजूद इसके बे झिझक मनमाने ढंग से खुलेआम परमिट बेच कर सम्बंधित खननकर्ता द्वारा यह कृत्य किया गया जो निंदा करने योग्य है,, सम्बंधित प्रकरण को देखते हुए खनन निदेशक ने तत्काल जाँच कराकर एक बड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular