उमरी के कुओं में डाली गई लार्वाभक्षी गम्बूजिया मछली 

0
72
अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 
स्वास्थ्य विभाग की टीमों की निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी 
हमीरपुर डेंगू से बचने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लार्वा के अड्डों पर लार्वाभक्षी गम्बूजिया मछली का सहारा लिया है। सुमेरपुर ब्लाक के उमरी गांव के कुओं में भारी मात्रा में लार्वा के चलते इस गांव के दस कुओं में गम्बूजिया मछली डाली गई है ताकि डेंगू के बढ़ते प्रसार को कम किया जा सके।
जनपद में इस वक्त डेंगू बुखार का प्रसार है। कल बुधवार तक 86 डेंगू ग्रसित मरीजों की पुष्टि हो चुकी थी। हालांकि अभी तक किसी भी मरीज की डेंगू से मौत की पुष्टि नहीं हुई है। सुमेरपुर ब्लाक के उमरी, खड़ेहीजार गांवों में लगातार डेंगू बुखार के मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। उमरी गांव में निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमों को यहां के कुओं में भारी मात्रा में लार्वा मिला था, जिन पर दवाओं का असर कम हो रहा था। लिहाजा इस लार्वा को नष्ट करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने दस कुओं को चिन्हित किया था।
जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव ने बताया कि इन सभी कुओं में गुरुवार को गम्बूजिया मछली डाली गई। लार्वाभक्षी इस मछली से डेंगू बुखार को जन्म देने वाले मच्छरों के लार्वा का आसानी से सफाया हो सकेगा। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि उमरी गांव का जल स्तर काफी ऊंचा है। यहां कुओं में पांच से लेकर आठ फीट में पानी है। इसीलिए इन कुओं में बड़े पैमाने पर मच्छरों का लार्वा मिल रहा है। उमरी गांव में अब तक नौ डेंगू बुखार के रोगियों की पुष्टि हो चुकी है। बड़ी संख्या में लोग बुखार की चपेट में हैं और अपना उपचार करा रहे हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि टीमें लगातार डेंगू बुखार ग्रसित गांवों और बस्तियों में भ्रमण कर निरोधात्मक कार्यवाही कर रही है। जिन घरों में लार्वा मिल रहा है, उन्हें महामारी एक्ट की धारा 88 का नोटिस देकर चेताया जा रहा है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here