सुरक्षा हमारे जीवन का अभिन्न अंग – कैप्टन रोहित

0
188

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ अनपरा हिंडालको रेणुसागर पावर डिवीज़न के यूनिट हेड आर० पी० सिंह के दिशा निर्देशन व यूनिट एच० आर० हेड शैलेश विक्रम सिंह के नेतृत्व में द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण विकास विभाग रेणुसागर कार्यक्रम के अन्तर्गत अवधूत भगवान राम पी जी कालेज प्रांगण अनपरा में एक दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रेनूसागर के नगर प्रशासन एवं सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ प्रबधक कैप्टन रोहित देव फरासी एंव सेफ्टी विभाग के इमरान अहमद द्वारा बहुत ही रोचक व सरल तरीके से विद्यालय के बच्चो को सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न आयामो प्रकाश डाला । इसके पूर्व अवधूत भगवान राम पी जी कालेज के प्रधानाचार्य डा० अजय विक्रम सिंह ने रेनूसागर के अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में कैप्टन रोहित देव द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बंधित यात्रा करते समय क्रश हेलमेट, सीट बेल्ट व मोबाईल पर बात न करने की बच्चो को नसीहत दी तथा महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुरक्षा हमारे जीवन का अभिन्न अंग है,इसे हमे दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने बच्चों को समझाते हुए कहा कि जब हम यात्रा करें तो ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें ,इससे हम सुरक्षित रहकर दूसरे को भी सुरक्षित रख सकते हैं, उन्होंने वाहन चलाते समय नियमों का पालन करने की सभी से अपेक्षा की तथा कहा कि हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों तक सड़क सुरक्षा की जानकारी हो सके। अंत में उन्होंने विडिओ क्लिप के माध्यम से बच्चो को सुरक्षा से सम्बंधित तमाम जानकारिया दी। द्वितीय चरण में इमरान अहमद द्वारा व्यवहारिक सुरक्षा सम्बन्धी बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इस चरण में उन्होने वर्षा ऋतु में हम स्वयं को कैसे सुरक्षित रख सकते है,बिजली के उपकरणों से अपने को सुरक्षित रखना आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, राजनाथ यादव व अवधूत भगवान राम पी जी कालेज के अध्यापकगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम समापन के पूर्व कालेज के प्रधानाचार्य डा० अजय विक्रम सिंह ने रेणुसागर प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए मुक्त कंठ से रेणुसागर प्रबंधन की सराहना की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here