लगातार बढ़ रही महंगाईयों से आमजनमानस त्रस्त-कांग्रेस

0
149

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो ” सरकार ₹200 कम करके ऐसा प्रचार कर रही है मानो सिलेंडर का दाम ₹200 हो गया हो”
आज दिनांक 9-8-2023 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर वर्तमान समय में चल रही तानाशाह सरकार द्वारा आमजनमानस पर लगातार डाले जा रहे भार एवम गलत प्रचार के माध्यम से लोगों को गुमराह करने वाली ये सरकार जिसने 2014 में आने के पहले तमाम वादे किए थे,ये भी कहा था कि नीचे कि पंक्ति में रहने वाले लोगों को राहत दी जाएगी। वही 2014 से लेकर आज तक अगर देखा जाए तो सिलेंडर का दाम करीब तीन गुने के आसपास बढ़ चुका हैं, सरकार मात्र ₹200 कम करके इसका प्रचार प्रसार इतना कर रही है कि मानो उन्होंने सिलेंडर का दाम 200 कम नहीं 200 ही कर दिया हो ,इस परिपेक्ष में आज जिला कांग्रेस सोनभद्र कमेटी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ की अध्य्क्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई, जिसमें रामराज सिंह गोड़ ने कहा कि जहां सरकार कहती है कि हमने गरीबों के लिए बहुत कुछ किया जिसमें उज्वला योजना को बार-बार बताती और दिखाती है 2017 से लेकर अभी तक में करीब 68702.76 करोड रुपए इस सरकार ने केवल उज्वला योजना के अंतर्गत गरीबो का लूट लिया है। दूसरी ओर इन लोगों ने जनता की जेब पर करीब 833640.76 करोड़ से ज्यादा लूटने का काम किया और केवल प्रचार प्रसार में ही यह दिखाते हैं कि आम जनमानस बहुत खुश है।
पीसीसी सदस्य फरीद अहमद ने कहा कि वर्तमान सरकार केवल जात-पात की बात करके लोगों को लड़ना चाहती है और देश के विकास पर कोई बात नहीं करती, अब उनके बहकावे में कोई नहीं आने वाला है,जिला उपाध्यक्ष जगदीश मिश्रा जी ने कहा कि महंगाई की जो वर्तमान स्थिति है कि आज सरकार जनता को बुनियादी मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है जबकि सच्चाई यह है की बढ़ती महंगाई से आमजनमानस कराह रहा है इन दोनों मुद्दों पर सरकार पूरी तरीके से फेल है, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु)ने कहा कि महंगाई का आलम सबसे ज्यादा वर्तमान स्थिति में अगर देखा जाए तो देश का नौजवान जिसको देश का भविष्य कहा जाता है वह पूरी तरीके से टूट चुका है इस सरकार ने एक तरफ हर साल 2 करोड़ रोजगार की बात कही थी हम अगर सोनभद्र को ही देखे तो कांग्रेस की सरकार के समय यहां पर हिंडाल्को, एनटीपीसी, डाला सीमेंट फैक्ट्री ,कनोडिया केमिकल जैसे बड़े-बड़े कंपनियों का निर्माण इसलिए कराया गया था कि यहां के हमारे दलित, आदिवासी, गरीब और आम जनमानस के बच्चों को इसमें रोजगार मिल सके लेकिन वह भी नहीं मिल पा रहा है और महंगाई की स्थिति यह कहना कत्तई गलत नहीं होगा कि जहां युवा रोजगार के लिए विवश है वह दूसरी तरफ अगर इसे कंट्रोल नहीं किया गया तो अपराध की संख्या बढ़ने की पूरी संभावना है क्योंकि जीव कोपार्जन के लिए उसे रोजगार और पैसे की आवश्यकता है। प्रेस वार्ता में उपरोक्त लोगों के साथ जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र पासवान ,ब्लॉक अध्यक्ष राबर्ट्सगंज अमरेश देव पांडे उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here