कृति महिला मंडल ने कठास आँगनवाडी में बच्चों संग बांटी त्योहार की खुशी

0
589

 

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली बुधवार नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की कृति महिला मंडल की अध्यक्षा  बिंदु सिंह एवं उपाध्यक्षा  सुचंद्रा सिन्हा,  संजू सिन्हा,  नम्रता कुमार तथा  संगीता नारायण के मार्गदर्शन में ग्राम कठास स्थित आँगनवाडी में आगामी दीपावली व अन्य त्योहारों की खुशियाँ मनाई गईं ।
इस दौरान कृति महिला मंडल की मुहिम “प्रयास” की शाखा “ज्ञान ज्योति” के तहत आंगनवाणी में दाखिल 3 से 6 साल के 30 बच्चों को गिलास, चम्मच और मिठाईयां वितरित की गईं ।
यह कार्यक्रम कल्याणी महिला समिति की अध्यक्षा  शहनाज़ गौरी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ | इस अवसर पर शहनाज़ गौरी ने बच्चों को सुरक्षित रहते हुए हर्षोल्लास के साथ दिवाली मनाने का संदेश दिया । समिति ने आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बच्चों के पोषण से जुड़ी चर्चा की और दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व के बारे में भी बताया ।
ग़ौरतलब है कि कृति महिला मंडल अपनी बहुद्देशीय मुहिम प्रयास की शाखा “ज्ञान ज्योति” के अंतर्गत जरूरतमंद छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने तथा समय समय पर पढ़ाई-लिखाई से संबन्धित आवश्यक सामग्रियों के वितरण संबंधी अनेक कार्य कर रही है । इसके पूर्व में भी नियमित रूप से कठास ग्राम के आंगनवाड़ी और विद्यालयों  में प्रयास मुहिम के तहत कॉपी, किताब, यूनीफॉर्म, जूतें , टोपी , सैनिटाईजर , मास्क व अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया जाता रहा है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here