अवधनामा संवाददाता
सिद्धार्थनगर। (Siddharthnagar) कोविड टीकाकरण के दौरान ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए अप्रैल माह में रविवार छोड़ हर दिन टीका लगाया जाएगा। सप्ताह के छह दिन लगने वाले टीके का ग्रामीण घर के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर लाभ ले सकते हैं। टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण सुबह 10 से शाम चार बजे तक होगा। शासन से मिले दिशा-निर्देश के बाद ब्लॉकों को प्लान बनाने का निर्देश दिया गया है।
कोविड टीकाकरण के लिए चल रहे अभियान के तीसरे चरण में शासन ने अप्रैल माह में रविवार का दिन छोड़कर प्रतिदिन टीका लगवाने का आदेश दिया है। आदेश के मुताबिक ब्लॉक क्षेत्र में ब्लॉक स्तरीय सीएचसी-पीएचसी पर होने वाले सेशन के साथ-साथ एडिशनल पीएचसी व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी रविवार को छोड़ अन्य दिन टीकाकरण किया जाएगा। सीएमओ डॉ. आईवी विश्वकर्मा ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के बाद ब्लॉकों को सेशन बनाने का आदेश दिया गया है। सभी केंद्रों पर तय समय पर निर्धारित टीम टीकाकरण करेंगी।
टीम में यह लोग होंगे मौजूद
टीकाकरण केंद्र स्थल पर स्टॉफ नर्स, मोबिलाइजर व अन्य सहयोगियों की पूरी टीम सेशन के दौरान मौजूद रहेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगवाने के लिए केंद्र स्थल तक पहुंचाने में मदद करेंगी। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि अप्रैल माह में शासन ने रविवार का दिन छोड़ कर प्रत्येक दिन टीकाकरण कराने का आदेश दिया है। जिला अस्पताल, सीएचसी-पीएचसी, एडिशनल पीएचसी व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीका लगाया जाएगा। ग्रामीण घर के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर लाभ ले सकते हैं।
Also read