कोटेदारों ने ठेका व्यवस्था का विरोध जताया लगाये आरोप

0
221

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। जनपद के सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों (कोटेदारों) की समस्यायों व ठेकेदारों द्वारा मनमाने तरीके से राशन की उठान करने के संबंध मे रेलवे स्टेशन कैप कार्यालय पर नारेबाजी की है कोटेदारों ने ठेका व्यवस्था का विरोध जताया। कोटेदारों को जब एक गाव में वितरण शुरू हो जा रहा है। तो अगल बगल के गाव के कार्ड धारक कोटेदारों से राशन के लिए विवाद करने लगते हैं। ठेकेदारो के मनमाने तरीके से राशन की उठान के कारण पहले भी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीमान ऋषिकान्त राय को एक ज्ञापन दिया गया था, जिसपर जिला अध्यक्ष जी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान भूपेंद्र सिंह जी को लिखित तौर पर उक्त ठेकेदार के कार्य प्रणाली की सिकायत की गयी थी जिसकी जाच अभी चल रही है। ठेकेदारो द्वारा निम्न प्रकार से राशन का उठान व वितरण में लापरवाही की जा रही है। ठेकेदारो द्वारा राशन उठान के दिन पर्याप्त संख्या मे गाड़ी नहीं लगाया जा रहा है, ठेकेदारो द्वारा रूट चार्ट के अनुसार राशन का उठान नहीं किया जा रहा है।,रूट चार्ट के अनुसार जिस ग्रुप का गेहु का उठान किया जाय, उसी ग्रुप के चावल का भी उठान किया जाय, जिससे उस दुकान का वितरण हो सके। किसी ग्रुप को गेहु मिल जाता है, किसी ग्रुप को चावल मिल जाता हैध् जिससे किसी का भी वितरण नहीं होता है,समय से उठान न होने के कारण वितरण में विलंब होता है, जिससे कार्ड धारको से बराबर कोटेदारों से नोक झोक होती हैध् कुछ कोटेदारों को राशन जब मिल जाता है, तो अगल बगल के कोटेदारों को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पढ़ता है। बार बार सिकायत करने के बाद भी कुछ ड्राइवर द्वारा गेहु का बोरा भिगोकर कोटेदारों को दिया जा रहा है। 6- राशन उठान का ैडै कभी कभी नहीं आता है, जिससे जानकारी नहीं हो पाती है, की राशन आया की नहीं । अतः श्रीमान जी से सादर निवेदन करना है कि उपरोक्त समस्याओ का नीराकरण करने की कृपा करे। इस अवसर पर मोहन तिवारी जयप्रकाश सिंह प्रमोद कुमार सिंह मेवा लाल प्रजापति दीपू कुमार दीपक पांडे महेंद्र यादव दिनेश सीताराम मौर्य रामनिवास पांडे सर्वेश यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here