फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम और पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर सिंथेटिक दूध के काले कारोबार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम और पुलिस टीम के नेतृत्व में थाना फरिहा क्षेत्र के गांव रानीपुर में छापेमारी की। जहां डेयरी की आड़ में सिंथेटिक दूध का काला कारोबार चल रहा था। दूध से क्रीम निकालकर उसमें कई स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वस्तुएं मिलाई जाती थीं।
मौके से टीम ने डिर्जेंट लिक्विड व यूरिया व अज्ञात पाउडर के अलावा अन्य उपकरण भी बरामद किये गये हैं । टीम ने मौके से एक अभियुक्त प्रदीप यादव पुत्र औसान निवासी रानीपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया वहीं दो लोग भाग जाने में सफल हो गए। जिनमें मनोज पुत्र ओसान सिंह और मुनेश कुमार पुत्र कप्तान सिंह निवासी रानीपुर थाना फरिहा शामिल हैं। मौके से करीब 400 लीटर दूध, खाली डिब्बे, क्रीम, यूरिया, पामोलिन पाउडर सहित अन्य सामान बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि दूध को अलग-अलग शहरों में भेजा जाता था। जो मानव शरीर के लिए पूरी तरह असुरक्षित हैं। वहीं भागे हुए व्यक्तियों की तलाश जारी है।
Also read