किसान यूनियन ने भेजा पीएम को ११ सूत्रीय ज्ञापन

0
87

Kisan Union sent 11 point memorandum to PM

अवधनामा संवाददाता

ब्रिटिशकालीन राजद्रोह कानून को समाप्त करने की मांग

फ़िरोज़ ख़ान देवबंद(Feroz Khan Deoband)। अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन ने ब्रिटिशकालीन राजद्रोह कानून को समाप्त करने समेत जनहित की अन्य मांगों को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद को 11 सूत्रीय ज्ञापन भेजा।
सोमवार को यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विरेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम राकेश कुमार सिंह को ज्ञापन दिया। जिसमें अंग्रेजों द्वारा बनाए गए देशद्रोह के कानूनों को समाप्त कर आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाली जातियों के लिए रजिमेंट बनाने, कोरोना महामारी को रोकने व जनमानस के स्वास्थ्य के लिए प्रत्येक गांव में अस्पताल खोलकर योग्य डाक्टरों की नियुक्ति करने, ऑक्सीजन व दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पिलखनी मेडिकल कॉलेज में पीजीआई व एम्स जैसी सुविधाएं मुहैया कराने, कृषि कानूनों को लेकर पिछले आठ माह से आंदोलन कर रहे किसानों की समस्याओं का समाधान कराने, किसान, मजदूर व छोटे व्यापारियों के बिजली बिल माफ कर उन्हें निशुल्क बिजली देने व बकाया गन्ना मूल्य का ब्याज सहित भुगतान कराने की मांग की गई है। ज्ञापन में सहारनपुर मंडल में हाईकोर्ट बैंच, मिनी सचिवालय की स्थापना कराने की भी मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ गुर्जर, प्रवेश कुमार, बाबूराम, नेत्रपाल, टेक सिंह गुर्जर, विक्रम सिंह, चमनलाल, अरूण आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here