खड्डा थाने की जीप अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी, तीन घायल

0
126

अवधनामा संवाददाता

बंजारीपट्टी चौराहे पर नहर के पास हुई हादसा

खड्डा, कुशीनगर। थाना क्षेत्र के बंजारीपट्टी नहर पुल चौराहे पर मंगलवार को खड्डा पुलिस की सरकारी जीप अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गई। जिसमें एक किशोर सहित दो वृद्ध व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस व स्थानीय लोगों में झड़प हो गई। किसी तरह पुलिस जीप को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। जबकि घायलों को सीएचसी तुर्कहां इलाज हेतु भर्ती कराया।

बता दें कि खड्डा थाना क्षेत्र के लोहिया नगर निवासी 20 वर्षीय गोलू उर्फ अभिषेक यादव बंजारीपट्टी नहर के पास नए वर्ष पर पिकनिक मनाने के दौरान नहर में गिरकर लापता हो गया था। जिसे ढूंढने के लिए एसडीआरएफ टीम आई थी। मंगलवार को खड्डा थाने की सरकारी जीप भी घटना स्थल पर की गई थी, लौटते समय बंजारी पट्टी चौराहे पर अनियंत्रित होकर एक साईकिल की दुकान में जा घुसी। इस दौरान दुकानदार मुन्ना 55 वर्ष, अमरीश 12 वर्ष निवासी सोनबरसा व संवरू 60 वर्ष निवासी करदह घायल हो गए। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों से पुलिस को सामना करना पड़ा। दुकान में घुसे जीप को निकाला गया और घायलों को सीएचसी तुर्कहां ले जाया गया। इस संबंध में एसएचओ नीरज कुमार राय ने बताया कि वाहन अनियंत्रित हो गई थी तीन लोग घायल है जिनका इलाज जारी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here