
अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र(Sonbhadra ) सोनभद्र में एक्शन एड और आदित्य बिरला कैपिटल के सहयोग से नई पहल परियोजना की जिला समन्वयक निशा कुरैशी व सहायक जिला समन्वयक मोहसिन द्वारा बताया गया कि कोविड-19 की तीसरी लहर को मद्देनजर रखते हुए जिला अस्पताल को 45 कंसंट्रेटर दिए गए और इसके अलावा भी कोविड-19 की तीसरी लहर में कोविड सेंटरों को जो आवश्यकता है उसको भी मुहैया कराने के प्रयास में जुटी हुई है इसके साथ-साथ जरूरतमंदों को ड्राई राशन का वितरण कार्य एक्शन एड के द्वारा किया गया और जो जरूरतमंद है उनके खातों में कैश ट्रांसफर भी किया गया अभी नई पहल द्वारा 40 विद्यालयों पर बेसलाइन सर्वे का कार्य किया जा रहा है जिसके माध्यम से एक्शन एड व आदित्य बिरला कैपिटल की मदद से 20 विद्यालयों को सीधे कार्य कराया जाएगा और बाकी 20 विद्यालय पर कम्युनिटी की माध्यम से कार्य कराया जाएगा जो कार्य विद्यालय पर कराए जाने हैं वह छः बिंदुओं पर कार्य कराए जाने हैं जिसमें विद्यालय के डिजिटल क्लासरूम, शौचालय, हैंडवाश शुद्ध पेयजल ,चहारदीवारी, खेल सामग्री, पुस्तकालय रूम ,आदि पर कार्य किया जाएगा साथ ही साथ विद्यालय पर बनी विद्यालय प्रबंध समिति को भी उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को लेकर जागरूक करने का कार्य भी किया जाएगा और इसके अलावा नई पहल परियोजना के प्रशिक्षित प्रेरक द्वारा मोहल्ला पाठशाला चलाया जा रहा है है जिसमें बच्चों को हर रोज 2 से 3 घंटे उन्हें निशुल्क शिक्षा दी जा रही है