थाना कटरा पुलिस को मिली बडी कामयाबी,

0
114

मोईन खाँ को अवैध असलहा के सहित किया गिरफ्तार 

शाहजहाँपुर। 27/12/2020 की रात्रि में करीब 21.30 बजे थाना कटरा पुलिस टीम द्वारा मखबिर की सूचना परग्राम नहर पुलिया खुदागंज रोड से पुलिस मुठभेड के दौरान थाना कटरा के टॉप 10 व 25000/- का ईनामी बदमाश अभियुक्त कल्लू उर्फ मोईन खाँ पुत्र बाबू खाँ उर्फ बाबू लंगड़ा को गिरफ्तार किया गया । बदमाश के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा तथा 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । इस सम्बन्ध में थाना कटरा पर मु0अ0सं0 631/2020 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 632/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जायेगा ।

उक्त गिरफ्तारशुदा एक कुख्यात बदमाश है इसके द्वारा लूट, चोरी, हत्या का प्रयास व पशुओं की चोरी/तस्करी आदि जैसे संगीन अपराध कारित किये गये है । उक्त बदमाश अपने पास अवैध असलहा भी रखता है तथा पुलिस को देखते ही फायर करता है तथा जनता मे इसका भय व्यापत था । उक्त बदमाश एक पशु चोरी/तस्कर गैंग का सदस्य़ है तथा इसके द्वारा दिनांक 18/19.11.20की रात्रि को थाना जलालाबाद क्षेत्र मे पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी की गयी थी । उक्त बदमाश थाना जलालाबाद पर पंजीकृतत मु0अ0सं0 685/20 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं 686/20 धारा 379/411 भादवि थाना जलालाबाद मे कई दिनो से वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा 25000/- का इनाम घोषित किया गया था ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

1-कल्लू उर्फ मोईन खाँ पुत्र बाबू खां उर्फ बाबू लगडा नि0मो0 मुगलान कस्वा व थाना कटरा जिला शाहजहाँपुर ।

बरामदगी का विवरणः-

1- एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतुस व 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-

    (I) कल्लू उर्फ मोईन खाँ पुत्र बाबू खां उर्फ बाबू लगडा नि0मो0 मुगलान कस्वा व थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर

  1. मु0अ0सं0 383/13 धारा 392/411 भादवि थाना कटरा
  2. मु0अ0सं0 459/13 धारा 394/307/411 IPC थाना कटरा
  3. मु0अ0सं0 543/13 धारा 392 भादवि थाना कटरा शाह0
  4. मु0अ0सं0 530/17 धारा 323/325/506 भादवि थाना कटरा शाह0
  5. मु0अं0सं0 685/20 धारा 307 भादवि थाना जलालाबाद शाह0
  6. मु0अ0सं0 686/20 धारा 379/411 भादवि थाना जलालाबाद शाह0
  7. मु0अ0सं0 631/20 धारा 307भादवि थाना कटरा शाह0
  8. मु0अ0सं0 632/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कटरा शाह0

गिरफ्तारी करने वाली टीमः-

  1. व0उ0नि0 श्री सन्तोष कुमार
  2. हे0का0 56 प्रमोद कुमार
  3. का0 49 निर्मल सिह
  4. का0 1805 प्रभात
  5. का0 2279 नितिन तोमर
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here