शहीद वीर अब्दुल हमीद कप पर कसया का कब्जा

0
209

अवधनामा संवाददाता

 

सर्वांगीण विकास के लिए खेल आवश्यक- अकमल
खेल में भी बेहतर भविष्य है : मेहदी हसन
हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है : परवेज

लक्ष्मीपुर में तीन दिवसीय वीर अब्दुल हमीद कप प्रतियोगिता का समापन

 

मथौली बाजार, कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में चल रहे रात्रिकालीन तीन दिवसीय शहीद वीर अब्दुल हमीद दुग्गी क्रिकेट कप प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कसया की टीम ने भटनी हरैया (देवरिया) को हराकर कप पर कब्जा जमा लिया।

फाइनल मैच भारत पैथालॉजी कसया व जोया स्पोर्ट क्लब भटनी हरैया के बीच खेला गया। टॉस जीतकर भटनी हरैया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओभरों में मात्र 30 रन का लक्ष्य दिया। जवाबी कार्यवाई में उतरी कसया की टीम ने मात्र चार ओभरो में 31 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त कर 7 विकेट से फाइनल मैच जीतकर शहीद वीर अब्दुल हमीद क्रिकेट कप पर कब्जा जमा लिया। समापन मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अकमल हुसैन ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। विजेता व उप विजेता टीम में पुरस्कार वितरण के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए ग्राम प्रधान अकमल हुसैन ने कहा कि खेल कोई भी हो टीम भावना से खेलना चाहिए। जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए। खेलों में हार जीत लगा रहता है। उन्होंने आयोजन टीम के सदस्यों का प्रशंसा की और आभार भी व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य मेहदी हसन ने कहा कि पूरे विश्व में क्रिकेट का खेल काफी लोकप्रिय है। ऐसे आयोजन हमारे ग्रामीण युवाओं के हुनर को निखारते हैं, खेल में भी बेहतर भविष्य है। युवजन सभा के जिलाध्यक्ष परवेज आलम ने कहा कि लक्ष्मीपुर के युवा जिस शहीद के नाम से पिछले दो दशकों से क्रिकेट मैच कराते चले आ रहे बहुत ही गौरव की बात है। आज इस तरह का खेल कहीं देखने को नही मिल रहा है। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल हार जीत का अभिन्न हिस्सा है। आज जो टीम हारी है, वह निश्चित ही अगली बार कड़ी मेहनत कर जीत सकती है। अतिथियों द्वारा फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच विजेता टीम कसया के समीर अहमद को दिया जिन्होंने 26 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भटनी के आकिब दिया गाय जिन्होंने अपने टीम के लिए 44 रन और 9 विकेट लिया था। बेस्ट ऑलराउंडर अजीत 7 विकेट और 8 रन बनाकर ऑलराउंडर में जगह बनाया। फाइनल मैच का निर्णायक सतेंद्र प्रसाद व खुरशेद अहमद जबकि थर्ड अंपायर कैफ हसन रहे। कमंटेटर अज्जू ने किया जबकि स्कोरिंग मोहसिन ने किया।

इस मौके पर मतिउल्लाह सिद्दीकी, मेराज, आरिफ, कादिर हसन, आफताब आलम, अख्तर हुसैन, इस्तेयाक अहमद, डॉ जमीरुद्दीन, शाहिद नबी, असफल, गुफरान, सेराज, सीपीएन यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here