अवधानामा संवाददाता
राठ (हमीरपुर)-नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान गांधी राष्ट्रीय विद्यालय इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का निर्वाचन बीती देर शाम संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष,प्रबंधक व उप प्रबंधक पद पर मतदान कराया गया। जबकि शेष पदाधिकारी का चयन निर्विरोध हुआ।
जिला विद्यालय निरीक्षक हमीरपुर द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में बीते दिन मंगलवार की देर शाम नगर के गांधी राष्ट्रीय विद्यालय इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का निर्वाचन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें 787 सदस्यों में से 386 ने अपने मत का उपयोग किया। अध्यक्ष पद पर राम लखन गुप्ता को 351 जबकि उनके प्रतिद्वंदी भारत चौरसिया को 19 मत प्राप्त हुये। जिसमें से 16 मत अवैध पाए गये। वही प्रबंधक पद पर कर्नल प्रेमप्रताप सिंह को 354 व उनके प्रतिद्वंदी रामसेवक गुप्ता को 13 मत प्राप्त हुये और 19 मत अवैध पाए गये। जब की उप प्रबंधक पद पर सुरजन सिंह को 351 व उनकी प्रतिद्वंद्वी कमलापति सर्राफ को 19 मत प्राप्त हुये हैं। जिसमें से 16 मत अवैध पाए गये। इस दौरान उपाध्यक्ष पद पर कृष्णदत्त भटनागर, कोषाध्यक्ष पद पर मनीष अग्रवाल सहित सदस्य डॉ0 अजय पाल सिंह राजपूत,साबिर ठेकेदार,सत्यम सोनी, शिवनारायण खरे सुरेंद्र भटनागर व सुभाष चंद्र आर्य का निर्विरोध चयन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य धुन्नूलाल ने सभी पदाधिकारी को फूल माला पहना उनको जीत की बधाई दी।