Sunday, December 14, 2025
spot_img
Homekhushinagarदौड़ में काजल प्रथम, सोनमती द्वितीय व डिंपल ने तृतीय स्थान प्राप्त...

दौड़ में काजल प्रथम, सोनमती द्वितीय व डिंपल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

अवधनामा संवाददाता

कड़ी मेहनत करे जीत निश्चित होगी- मनीष

कुशीनगर। वर्तमान मोबाइल युग में खेल के मैदान से नाता रखने वाली आज की पीढ़ी न सिर्फ स्वास्थ्य रहता है बल्कि आगे चल खेल क्षेत्र मे प्रदेश व देश का नाम रौशन करता है। इस लिए जरूरी है कि आप पढाई के साथ-साथ साथ खेल में भी रुचि रखे।

उक्त बातें पडरौना नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल बुलबुल ने कहा। वह गुरुवार को द आइकोनिक कॉन्सेप्ट क्लासेज द्वारा जनपद के विशुनपुरा विकास खण्ड क्षेत्र के बलकुड़िया ग्रामसभा में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में जिस तरह समाज खेल के मैदान से दूर होता जा रहा है यह चिंताजनक है। प्रतिभाओं से भरी हमारी भारत भूमि में ग्रामीण क्षेत्र के यह बच्चे निश्चित तौर पर आज स्थानीय तो कल को देश के लिए मेडल लाएंगे। उन्होंने प्रतियोगिता में जीत हासिल न कर पाने वालों बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल में हिस्सा लेना खेल में जीत हासिल करने से ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस लिए हार से दुखी होकर बैठने के बजाय हार से सबक लेकर कडी मेहनत करे निश्चित तौर पर आपकी जीत होगी। इसके पूर्व मुख्य अतिथि मनीष जायसवाल ने फीता काटकर प्रतियोगिता उद्घाटन किया। तत्पश्चात खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर व परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन कर विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। प्रतियोगिता 800 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग से काजल राजभर प्रथम, सोनमती यादव द्वितीय व डिंपल यादव तृतीय स्थान प्राप्त की जब 1600 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग के रवि विश्वकर्मा प्रथम, शिवकुमार निषाद द्वितीय तथा चंदन यादव तृतीय स्थान पर रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular