पोस्टर चित्रकला में ज्योति प्रथम, तमन्ना खातून द्वितीय व रागिनी को मिला तृतीय स्थान

0
173

अवधनामा संवाददाता

मोतीचक के कम्पोजिट विद्यालय मंगलपुर के छात्रों ने जिले पर लहराया परचम

जिला जज ने सभी छात्रों को सम्मानित कर हौंसला अफजाई किया

कुशीनगर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 2 अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर कुशीनगर में स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत जनपद के तमाम परिषदीय विद्यालयों में पोस्टर चित्रकला तथा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे समस्त विजयी प्रतिभागियों को जिला सत्र न्यायालय सभागार में सम्मानित किया गया।

पोस्टर चित्रकला विषय में कम्पोजिट विद्यालय भटवलिया बनकट विकास क्षेत्र रामकोला की छात्रा कु0 ज्योति कक्षा 6 ने जनपद में प्रथम स्थान, कुo तमन्ना खातून कक्षा 8 कम्पोजिट विद्यालय-मंगलपुर क्षेत्र मोतीचक ने जनपद में द्वितीय स्थान तथा कन्या पूo माo विद्यालय कप्तानगंज की छात्रा रागनी रावत कक्षा 6 द्वारा जनपद में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही स्वच्छता पर निबन्ध प्रतियोगिता में कुo रिया कक्षा 7 कम्पोजिट विद्यालय- मंगलपुर, क्षेत्र मोतीचक ने जनपद में प्रथम स्थान तथा कुo नीलम कक्षा 6 कम्पोजिट विद्यालय भटवलिया बनकट ने जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा कुo शीतल प्रजापति कक्षा 8 कन्या पूo माo विद्यालय विकास क्षेत्र- कप्तानगंज द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय व माता- पिता का गौरव जनपद स्तर पर बढ़ाया है। सभी विजयी प्रतिभागियों को जिला सत्र न्यायाधीश श्री अशोक सिंह, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण रविकांत यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर राम जियावन मौर्य, जिला समन्वयक विष्णु प्रभाकर पांडेय, जिला समन्वयक सतेंद्र कुमार मौर्या, जिला स्काउट मास्टर, नीरज बंका तथा संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की गरिमामयी उपस्थिति के क्रम में राज्य पुरुस्कार से सम्मानित शिक्षक सूर्यप्रताप, मोलई प्रसाद प्रजापति, बलराम चौहान आदि शिक्षक उपस्थित रहे। अतिथियों ने कहा निश्चित रूप से आज बच्चे इस सम्मान को पाकर बहुत प्रसन्न दिखाई दे रहे थे सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाओं के साथ सभी कर्मठी शिक्षकों को साधुवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

शिक्षक व संगठन के लोगों ने दी बधाई

जनपद में स्वच्छता जागरूकता अभियान में चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिता में सम्मानित हुए छात्रों के शुभ अवसर पर क्षेत्र मोतीचक से राजेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार सिंह, मार्कण्डेय नाथ त्रिपाठी, राधेश्याम वर्मा, श्रीधर पाण्डेय, आलोक शाही, ओमप्रकाश सिंह, मदन सिंह, शम्भू कुशवाहा, बाल गोविन्द सिंह, सुनील कुमार सिंह, प्रवीण कुमार मल्ल, दिवाकर मणि त्रिपाठी, मुन्ना सिंह, राहुल कुमार, हारून रशीद, दिपेश सिंह, अभय कुमार सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, नागेन्द्र सिंह, शीला मल्ल, रंजू सिंह मुनीब गुप्ता, रामगोपाल सिंह, सत्यवन्त सिंह आदि शिक्षकों ने सम्मानित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here