मुसीबत में फंसे जापान के प्रधानमंत्री सुगा

0
90

Japan's Prime Minister Suga in trouble

टोक्यो (Tokyo) पहले से ही जनमत सर्वेक्षणों में कम समर्थन की समस्या से जूझ रहे जापान के प्रधानमंत्री योशिहिडे सुगा (Yoshihida Suga) की छवि पर अब एक और दाग लग गया है। सुगा (Suga) की सरकार को अपने दो अफसरों को उनके पद से हटाना पड़ा है। दोनों अफसरों पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने सरकारी नियमों का उल्लंघन करते हुए सुगा के बेटे के लिए महंगी डिनर पार्टियों का आयोजन किया।

हालांकि अफसरों को हटाने का एलान करते वक्त सुगा (Suga) सरकार के संचार मंत्री रयोता ताकेदा (Ryota takeda) ने कहा कि उन्हें सुगा (Suga) के बेटे के लिए दी गई पार्टियों से जुड़े विवाद के कारण नहीं हटाया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा सही व्यक्तियों को सही पद पर बैठाने की सरकार की कोशिश के तहत किया गया है। लेकिन ये कदम सुगा (Suga) के बेटे को लेकर उठे विवाद पर संसद में चर्चा से ठीक पहले उठाया गया। जापानी मीडिया (Japanese media )में ये बात साफ कही गई है कि इसका संबंध इसी विवाद से है।

यहां के अखबार ‘जापान टाइम्स’ (‘Japan Times’ ) में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (The ruling Liberal Democratic Party)  संसद के मौजूदा सत्र में बजट और कई अहम बिल पारित कराने की कोशिश में है। उसे आशंका है कि सुगा (Suga)  के बेटे से जुड़े विवाद के कारण तय संसदीय कार्यों में देर होगी। इसलिए मामले को शांत करने की कोशिश में उसने दो अफसरों को उनके पद से हटाया।

खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री (PM) के सबसे बड़े बेटे सीगो सुगा (Seago Suga )के लिए ना सिर्फ उन अफसरों, बल्कि गृह और संचार मंत्रालयों से जुड़े दो उप मंत्रियों ने भी पार्टी दी थी। इसलिए ये विवाद सिर्फ अफसरों को हटाने से शांत होने की आशा नहीं है। ताकेदा ने कहा- लोगों में पैदा हुए अविश्वास के लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं। ताकेदा ने कहा कि अफसरों को उनके व्यवहार के लिए औपचारिक रूप से फटकार लगाने पर भी विचार किया जा रहा है।

जापान (Japan) के राष्ट्रीय सार्वजनिक सेवा नीति कानून के तहत अफसरों पर उन लोगों के साथ खाने-पीने पर रोक है, जिनके हित संबंधित मंत्रालय से जुड़े हों। सीगो सुगा सैटेलाइट ब्रॉडकास्टिंग सेवा देने वाली एक कंपनी के लिए काम करते हैं। इन सेवाओं के लिए लाइसेंस संचार मंत्रालय ही जारी करता है। इसलिए उनके लिए संचार उप मंत्री और इस विभाग में नियुक्त अफसरों का पार्टी देना इस कानून के अनुरूप नहीं है।

 

ये मामला साप्ताहिक पत्रिका शुकान बुनशुन (Shukan Bunshun ) में छपी एक रिपोर्ट के बाद उठा। रिपोर्ट के साथ एक ऑडियो लिंक भी दिया गया। सीगो सुगा (Seago Suga ) ने मान लिया है कि उस ऑडियो में उनकी भी आवाज है। पत्रिका ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस ऑडियो में सीगो सुगा (Seago Sug) और दोनों अफसरों की बातचीत रिकॉर्ड है। इसमें सुगा (Suga) सैटेलाइट ब्रॉडकास्टिंग का जिक्र करते हुए भी सुने जा सकते हैं। इसके बाद हटाए गए अफसर ने मीडिया से कहा कि शायद उन्होंने इस बारे में सुगा (Suga) से बात की थी। जबकि पहले उन्होंने इस मामले में उनसे इस सवाल पर बातचीत होने का खंडन किया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here