जापान की डेंसो कारपोरेशन उत्तर प्रदेश के नोएडा में 250 करोड़ रुपये के निवेश से मोटर जनरेटर निर्माण इकाई लगाएगी। यह इकाई हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मोटर जनरेटर बनाएगी। औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने डेंसो के मुख्यालय में बैठक की जिसके बाद कंपनी ने यह घोषणा की।
लखनऊ। जापान की आटोमोटिव कंपनी डेंसो कारपोरेशन उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में मोटर जनरेटर निर्माण की इकाई स्थापित करेगी। इसकी स्थापना पर कंपनी 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस इकाई में निर्मित होने वाले मोटर जनरेटर हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल किए जाएंगे।
बुधवार को औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने जापान के कारिया, आयची में स्थित डेंसो के मुख्यालय में कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसके बाद डेंसो के प्रतिनिधियों ने नोएडा में निवेश की घोषणा की।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधि मंडल जापान के ओसाका में चल रहे वर्ल्ड एक्सपो में राज्य में निवेश लाने के लिए विभिन्न कंपनियों के साथ संपर्क कर रहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने कई जापानी कंपनियों से उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर चर्चा की। साथ ही ओसाका प्रांत की असेंबली के उपाध्यक्ष कीडा काओरु और अध्यक्ष किंजों कतसुनोरी के साथ संवाद किया।
इस संवाद में इन्वेस्ट यूपी और भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी चंद्रु अपार सहित अन्य प्रतिनिधि भी शामिल रहे। वर्ल्ड एक्सपो में इन्वेस्ट यूपी का पवेलियन वैश्विक निवेशकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।
पैवेलियन में उत्तर प्रदेश की अवस्थापना सुविधाओं, उद्योग अनुकूल नीतियों और तेजी से विकसित हो रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम को प्रदर्शित किया गया है।