Thursday, May 2, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurसरकारी अस्पताल के पास खुला जन औषधि केंद्र, रुकेगी प्राइवेट मेडिकलों की...

सरकारी अस्पताल के पास खुला जन औषधि केंद्र, रुकेगी प्राइवेट मेडिकलों की दलाली

अवधनामा संवाददाता

राठ।  नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सरकार द्वारा संचालित कराये जा रहे प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ। जिसमें मरीजों को बाजार रेट से बहुत ही कम दामों में दवायें उपलब्ध होंगी।
बताते चलें कि नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर लगभग दो दर्जन प्राइवेट मेडिकल स्टोर खुले हैं। जिनके संचालक चिकित्सकों से सांटगांठ कर अपने दलालों के माध्यम से मरीजों के तीमारदारों को बढ़े प्रिंट रेट की दवा देकर भारी मुनाफा कमाते हैं। जिसकी खबरें भी कई बार अखबारों में प्रकाशित की जा चुकी हैं। लेकिन अपने मरीज की जान बचाने के लिये तिमारदारों के पास अपना आर्थिक शोषण कराने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचता है।ऐसे में अस्पताल के पास प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुल जाने पर अब तिमारदार कम दाम में बेहतर दवायें खरीद कर अपने मरीज का इलाज करा सकता है।
आज क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत व राठ नगर अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया औषधि केंद्र का शुभारम्भ कर लोगों से केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने की अपील की। केंद्र संचालक चंद्रमणि बुधौलिया ने बताया कि बाजार से 75 से 80 परसेंट कम दाम में दवाइयां मिलती है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular