हमीरपुर। तहसील सरीला क्षेत्र के अंतर्गत जलालपुर–कुपरा मार्ग पर बनी पुलिया का अप्रोच मार्ग ध्वस्त हो जाने से आवागमन प्रभावित हो गया है। सोशल मीडिया पर मामले के संज्ञान में आने के बाद लोगों ने दुर्घटनाओं की आशंका भी जताई है।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने जांच समिति का गठन किया है। गठित समिति में अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उपजिलाधिकारी सरीला तथा सहायक अभियंता मौदहा बांध सर्वजीत सिंह को शामिल किया गया है।
जिलाधिकारी ने समिति को निर्देश दिए हैं कि पुलिया और सड़क की क्षति संबंधी तथ्यात्मक जांच कर दो दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।