चिदंबरम की मोदी सरकार को सलाह, मंदी से निकलने का रास्ता दिखा सकते हैं मनमोहन

0
251
File Photo

नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Cases) में गिरफ्तार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि सिर्फ सिंह ही इस समय देश को आर्थिक मंदी से बाहर निकालने का रास्ता दिखा सकते हैं, इसलिए सरकार को उनकी बातों को सुनना चाहिए।

तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम की तरफ से उनके परिवार ने उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह टिप्पणी पोस्ट की। इसमें उन्होंने कहा, डॉक्टर मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई। आप दीर्घायु हों। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह मनमोहन सिंह की बातों को सुने।पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम ने कहा, अगर इस वक्त देश को कोई आर्थिक बदहाली से बाहर निकालने का रास्ता दिखा सकता है तो वह मनमोहन सिंह हैं। उन्होंने कहा, सरकार के रुख में बुनियादी गलती यह है कि उसने आर्थिक मंदी के मुख्य कारण को नहीं समझा है। यह कारण मांग की कमी और नौकरियों, वेतन एवं अवसरों को लेकर निराशा बढ़ना है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here