इटावा। श्री श्री गौर निताई परिवार इटावा के तत्वावधान में महाप्रभु जी कृपा से शहर में 27 जून को सनातन धर्म प्रचारक पं.मनुपुत्र दास के मार्गदर्शन में श्री जगन्नाथ यात्रा निकाली जाएगी जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।शास्त्री चौराहा के पास स्थित बीकानेरी एक्सप्रेस पर आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि श्री श्री गौर निताई परिवार द्वारा इटावा शहर में भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा निकालने का आयोजन किया जा रहा है,जो 27 जून शुक्रवार को दोपहर एक बजे से शास्त्री चौराहा के पास स्थित बीकानेर एक्सप्रेस रेस्टोरेंट से प्रारंभ होकर बलराम सिंह चौराहा,चौगुरजी होते हुए नौरंगाबाद चौराहा,वहां से नगर पालिका चौराहा, राजगंज चौराहा,पुरबिया टोला होते हुए पक्का तालाब परिसर पर जाकर संपन्न होगी,जहां पर भक्तजनों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है।इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ जी के रथ के अतिरिक्त दो विशेष रथ भी होंगे,दो ध्वनि विस्तारक यंत्र होंगे और एक बैंड होगा जो कि भजन संकीर्तन के साथ इस जगन्नाथ यात्रा की शोभा बढ़ा रहा होगा।
इस यात्रा में वृंदावन धाम से कई विशिष्ट भक्त माधक भी पधार रहे हैं तथा बड़ी संख्या में इटावा के भक्त श्रद्धालु पुरुष व महिलाएं शामिल होंगे।शोभायात्रा में जो भी नर-नारी शामिल हो वह अपनी भारतीय परिवेश(ड्रेस)में शामिल होने का प्रयास करे इससे इस यात्रा का आकर्षण ओर बढ़ेगा और वह जरूरी भी है।यात्रा मार्ग में पड़ने वाले घरों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से आरती,पुष्प वर्षा आदि से स्वागत होगा।आयोजक मंडल ने इटावा के भक्त समाज से आग्रह किया है कि वे भारतीय धार्मिक परिवेश धारण कर उत्साह के साथ इस यात्रा में शामिल हो पुण्य लाभ अर्जित करें।शासन प्रशासन की जो व्यवस्था है उसके लिए हम आभारी है और आशा करते हैं कि वो व्यवस्था को बनाये रखेंगे।गौर निताई परिवार के द्वारा आयोजित जगन्नाथ रथ यात्रा के आयोजन के लिए अधिक समय भी नही मिला सका लेकिन भगवान जगन्नाथ जी की कृपा से आयोजन को सफल बनाने का पूर्ण प्रयास किया है फिर भी यात्रा में कोई कमी रह जाये तो उसके लिए श्री श्री गौर निताई परिवार के भक्त गण छमा प्रार्थी है।प्रेस वार्ता में सनातन धर्म प्रचारक पं. मनुपुत्र दास,अरविंद पोरवाल,जितेन्द्र गौड़,राजीव चौधरी,देवेंद्र सक्सेना,अनिल त्रिपाठी,अरविंद यादव,प्रशांत कुमार गुप्ता प्रभु,अखिल प्रताप आदि मौजूद रहे।