Sunday, May 12, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpur7 करोड़ व्यापारियों का जीवन बचाने ऑनलाइन ट्रेडिंग हटाना जरूरी : बडेरा

7 करोड़ व्यापारियों का जीवन बचाने ऑनलाइन ट्रेडिंग हटाना जरूरी : बडेरा

अवधनामा संवाददाता

ऑनलाइन ट्रेडिंग व्यापार के विरोध में किया विशाल धरना प्रदर्शन

ललितपुर। जिला उद्योग व्यापार मंडल द्वारा प्रदेश के आह्वान पर ऑनलाइन ट्रेडिंग व्यापार के विरोध में नगर पालिका प्रांगण घंटा घर पर एक विशाल धरना प्रदर्शन किया और जिला अध्यक्ष सुरेश बडेरा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि देश के ऑनलाइन ट्रेडिंग व्यापार सिर्फ 100 कोऑपरेटिव घरानों द्वारा घर घर जाकर 10 प्रतिशत भाव कम कर के माल बेचा जा रहा है जिसके देश के लगभग 7 करोड़ व्यापारियों का व्यापार चौपट हो चुका है और वह भुखमरी के कगार पर आ गए हैं इसको लेकर प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल की अध्यक्षता में 29 मई 2023 को जिला उन्नाव में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में एकमत से निर्णय लिया गया था की देश के प्रधानमंत्री सहित 29 सेंट्रल के 29 कैबिनेट मंत्री, 47 राज्य मंत्री एवं 543 सांसद और 250 राज्यसभा सदस्यों को एवं राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों को व्यक्तिगत रूप से प्रदेश कार्यालय लखनऊ से पत्र भेजे जा चुके हैं ऑनलाइन ट्रेडिंग व्यापार से भारत के सात करोड़ व्यापारियों एवं उनके कर्मचारियों का जीवन रसातल पर जा रहा है।
भारत की अर्थव्यवस्था के लिए अत्यंत गंभीर है क्योंकि 7 करोड़ व्यापारियों से लगभग 70 करोड़ लोगों का भरण पोषण एवं जीबका चल रही थी जो भारत की अर्थव्यवस्था के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है भारत के खुदरा व्यापारियों को अपना संरक्षण और आदर स्नेह प्रदान करने की मांग की।
प्रधानमंत्री से यह भी मांग करते हैं कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह 10 शिक्षक विधायक एमएलसी विधान परिषद में भेजते हैं उसी तर्ज पर प्रदेश में कम से कम 20 क्षेत्र बनाकर 20 व्यापारियों को एमएलसी व्यापारी बनाकर सरकार में पहुंचाएं जिससे व्यापारियों की समस्याओं को रखकर सरकार से समस्याओं का समाधान करा सकें धरना प्रदर्शन का संचालन जिला वरिष्ठ महामंत्री प्रदीप सतरबांस, एवं जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंघई ने किया धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष पंडित मनीष सडैया, जिला अध्यक्ष सुरेश बडे़रा, जिला वरिष्ठ महामंत्री प्रदीप सतरवांस, जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंघई जिला संयुक्त महामंत्री अभिषेक अनौरा, प्रांतीय उपाध्यक्ष उद्योग मंच कमलेश सराफ प्रांतीय संगठन मंत्री राहुल गुप्ता गल्ला मंडी महामंत्री जितेंद्र अनोरा ,गल्ला मंडी विधि सलाहकार रूपचंद्र जैन, हरी बाबू शर्मा, अंतिम जैन मोनू ,सुनील गदयाना ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बॉबी राजा नाराहट ,सुधांशु शेखर हुंनडेत, रविंद्र दिवाकर सिद्धेश्वर जमोरया ,नगर अध्यक्ष पंडित नवनीत किलेदार ,नगर महामंत्री समित समैया, नगर संयुक्त महामंत्री फहीम बेग ,जिला मंत्री सुबोध गोस्वामी, जगजीत सिंह बॉबी सरदार , प्रदीप खजुरिया, अरविंद जैन साडूमल, विजय नेता, नरेंद्र मोदी ,भरत रिछारिया, प्रेम सिंह, कमल जैन, कृष्ण कुमार कटारे ,मुनमुन जैन अनुज जैन ,राजीव समैया, विशाल सराफ ,संजय रिंकू, सुनील सैनी, सुल्लन पहलवान, मगन सोनी, हरविंदर सिंह सलूजा, विपिन जैन रोड़ा ,उदय सराफ ,नवीन बुढ़वार, अवधेश नायक ,योगेंद्र यादव, अरविंद गुप्ता, प्रवीण नीलकमल ,प्रवीण सिंघई , मनीष जैन ,अंकित जैन ,आनंद सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे अंत में सभी का आभार नगर अध्यक्ष पंडित नवनीत किलेदार बा नगर महामंत्री समित समैया किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular