Sunday, May 12, 2024
spot_img
HomeEducationइकरा शमीम, एम याकूब और एम उमैर को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय...

इकरा शमीम, एम याकूब और एम उमैर को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सेंटर आफ डिस्टेंस एजूकेशन (सीईडी) द्वारा सर सैयद अहमद खान और आधुनिक शिक्षा विषय पर आयोजित आनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता में इकरा शमीम, एम याकूब और एम उमैर को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

केन्द्र के निदेशक प्रोफेसर एम नफीस अहमद अंसारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता एएमयू के शताब्दी वर्ष समारोह की श्रृखला में आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि विजेताओं तथा प्रतियोगिता में 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को इ-सर्टिफिकेट वितरित किये जाएंगे।
दूसरी ओर इंद्रिरा गांधी हाल द्वारा शताब्दी वर्ष समारोह के तहत आयोजित स्वराचित कविता प्रतियोगिता में बिस्मा ख़ान और अनमता रहमान ने प्रथम, आयशा हसन और सदफ जहां द्वितीय और हाज़िया जाकिर तथा नायला सईद ने तृतीय तथा फरहीन शकील ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
निबंध लेखन में अनमता रहमान, मरियम सिद्दीकी और सबा परवीन ने प्रथम, हादिया ज़बी ने द्वितीय तथा सहर सलीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।
स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में अफीफा कलीम, अदीबा आलम और अनमता रहमान प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं।
हाल की प्रोवोस्ट प्रोफेसर शीबा हामिद ने बताया कि यह प्रतियोगिता सर सैयद अहमद खान की जीवन और दृष्टिकोण पर आयोजित की गई। विजेताओं को ई-सर्टिविकेट भेजे गये हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular