इस दिन होगा लॉन्च, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन का आइपीओ (IPO)

0
65

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (Indian Railway Finance Corporation,) का 4,634 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (Initial public offering) आने वाला है। वर्ष 2021 के पहले आइपीओ (IPO) की बात करें तो यह अगले सप्ताह लॉन्च (Launch) किया जाएगा।

यह आइपीओ (IPO) इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Indian Railway Finance Corporation,) 4,600 करोड़ रुपये एकत्रति करने के मकसद से लाने जा रही है। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन का यह आइपीओ (IPO) देश में किसी भी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (Non-banking financial company) का पहला आइपीओ (IPO) होगा।

आपको बता दें कि इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Indian Railway Finance Corporation,)  पब्लिक सेक्टर की पहली नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (Non-banking financial company) है जो कुछ दिनों के बाद पब्लिक(Public) होने जा रही है। यह आइपीओ (IPO) 18 जनवरी को खुलने जा रहा है जो 20 जनवरी, 2021 को बंद हो जाएगा। एंकर निवेशकों की बात करें तो उनके लिए यह आइपीओ (IPO) 3 दिन पहले 15 जनवरी को ही खुल जाएगा।

आसानी से मिलेगा टिकट मकर संक्रांति 2021 के बाद रेलवे करेगा बिहार से इन ट्रेनों का परिचालन शुरू,

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Indian Railway Finance Corporation )ने इस आइपीओ (IPO)  के लिए अपने शेयर का इश्यू प्राइस (Issue price) 25 से 26 रुपये तय करने का काम किया है। निवेशकों (Investors) को कम से कम 575 शेयर के लिए आवेदन करने की जरूरत होगी। इसका मतलब यह है कि इस आइपीओ (IPO) का लॉट (Lot) 575 शेयर का होगा। निवेशक (Investor )ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट (Lot) के लिए आवेदन करने में सक्षम (Enabled) हैं।

इस आइपीओ (IPO) के लिए इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Indian Railway Finance Corporation ) कुल 178 करोड़ शेयर जारी करने का काम करेगी। इसका मतलब यह है कि कंपनी अपने पूरे पेड-अप इक्विटी कैपिटल (Paid-up equity capital) का 13.64% शेयर इस आइपीओ (IPO) के लिए जारी करेगी।

शेयर आरक्षित भी हैं : खबरों की मानें तो आइपीओ (IPO) के लिए कुल 178 करोड़ इक्विटी equity शेयर में 1,18,80,46,000 प्रेश शेयर जारी करने का काम किया जाएगा जबकि 59,40,23,000 इक्विटी equity शेयर भारत सरकार (Government of India) ऑफर फॉर सेल (Offer for sale) के माध्‍यम से बेचेगी। इस आइपीओ (IPO) में 50 लाख शेयर इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Indian Railway Finance Corporation )के कर्मचारियों के लिए आरक्षित रहेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here