अम्बेडकरनगर जनपद में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में थाना इब्राहिमपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी एक महिंद्रा बोलेरो वाहन बरामद किया।यह कार्रवाई 4 जनवरी की रात करीब 11:45 बजे बरुआ जालाकी हंसपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान हुई। संदिग्ध बोलेरो को रोककर जांच करने पर वाहन चोरी का होने का खुलासा हुआ। आगे की पड़ताल में पता चला कि वाहन पर लगी नंबर प्लेट पूरी तरह नकली थी और आरोपी इसे दूसरे जनपद में बेचने की फिराक में थे।गिरफ्तार अभियुक्त सुल्तानपुर और वाराणसी जनपद के रहने वाले हैं।
इनके खिलाफ सुल्तानपुर, जौनपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, वाराणसी तथा अम्बेडकरनगर सहित कई जिलों में वाहन चोरी, धोखाधड़ी, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड से इनका लंबा आपराधिक इतिहास सामने आया है। यह गिरोह लंबे समय से संगठित रूप से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना इब्राहिमपुर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है तथा उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ से गिरोह के अन्य सदस्यों, चोरी के अतिरिक्त वाहनों तथा नेटवर्क से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है, जिससे आगे और सफलताएं हासिल हो सकती हैं।





