ख़ुफ़िया विभाग को मिले दिल्ली बार्डर पर किसान नेता की हत्या की साज़िश के इनपुट

0
72

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. दिल्ली बार्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में आन्दोलन कर रहे किसान खालिस्तान कमांडो फ़ोर्स के निशाने पर हैं. रॉ और आईबी को मिली जानकारी के मुताबिक़ खालिस्तान कमांडो फ़ोर्स के निशाने पर एक किसान नेता है. रॉ और आईबी को जो इनपुट मिले हैं उसके अनुसार इस बड़ी साज़िश को रचने वाले बेल्जियम और यूनाइटेड किंगडम के हैं.

ख़ुफ़िया एजेंसियों को जो इनपुट मिले हैं उसके अनुसार खालिस्तान कमांडो फ़ोर्स की योजना उस नेता को निशाना बनाना है जिस पर खालिस्तान कमांडो फ़ोर्स के कैडरों को खत्म करने का आरोप है. यह आतंकी संगठन भारत में कई हत्याओं को अंजाम दे चुका है. इस संगठन के कनाडा, यूके, बेल्जियम और पाकिस्तान में सक्रिय सदस्य हैं. जानकारी मिली है कि बेल्जियम और ब्रिटेन में रहने वाले आतंकियों को दिल्ली बार्डर पर ही इस किसान नेता की हत्या करने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें : आज़ाद भारत में फांसी चढ़ने वाली पहली औरत होगी शबनम

यह भी पढ़ें : भारतीय उच्चायोग ने आखिर क्यों किया ब्रिटिश सांसद से सम्पर्क

यह भी पढ़ें : आखिरकार अब पीछे हट रहा है चीन

यह भी पढ़ें : रंगदारी मामले में एक पुलिसकर्मी गिरफ्तार, पांच की तलाश में छापे

रॉ और आईबी ने भारत सरकार को स्पष्ट बताया है कि खालिस्तान कमांडो फ़ोर्स के आतंकी अगर इस किसान नेता की हत्या में कामयाब हो जाते हैं तो भारत में व्यापक पैमाने पर हिंसा भड़क सकती है. ख़ुफ़िया एजेंसियों ने सरकार को आगाह किया है कि यह आतंकी संगठन किसानों के आन्दोलन के दौरान किसान नेता की हत्या कर अपनी खिसक चुकी आतंक की ज़मीन को दोबारा हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here