Thursday, May 9, 2024
spot_img
HomeMarqueeमेडिकल कॉलेज के छात्रों को टीबी उन्मूलन की दी जानकारी

मेडिकल कॉलेज के छात्रों को टीबी उन्मूलन की दी जानकारी

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मेडिकल कालेज मे सीएमई आयोजित की गयी, जिसमें टीबी रोग के लक्षणों पर विस्तार से जानकारी देते हुए रोग के उपचार हेतु छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गयी।
आज पिलखनी स्थित शैखुल हिन्द मेडिकल कालेज में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला क्षय रोग विभाग एवं मेडिकल कालेज के रेस्पॉरेट्री विभाग के सहयोग से एमडीआर टीबी के लक्षण, जाँच, इलाज आदि के लिए मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के पैरा मेडिकल स्टॉफ तथा एम बीबीएस के छात्र-छात्राओं को सीएमई आयोजित करके सेंसेटाइज़ किया गया। सीएमई को मुख्य रूप से जिला क्षय अधिकारी डा.सर्वेश कुमार, मेडिकल कालेज प्राचार्य डा.संगीता अनेजा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एनटीईपी सलाहकार डा.उमर आकिल, डा.मनोज सिंह, डा.प्रमोद, डा.अंकिता मंडल, जिला क्षय रोग विभाग के पीपीएम कोर्डिनेटर परवेंद्र यादव आदि ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि सहारनपुर मेडिकल कालेज मे माइकरोस्कॉपिक, सीबीनाट विधि से टीबी की जाँच की मुफ्त सुविधा उपलब्ध है एवं टीबी पाए जाने पर इलाज के दौरान प्रत्येक टीबी के मरीज़ो के खाते मे 500 रूपये प्रतिमाह दिए जाने कि सुविधा भी दी जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular