Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGorakhpurसंक्रमण हुआ कम, नहीं थमेगा  ट्रिपल टी मिशन

संक्रमण हुआ कम, नहीं थमेगा  ट्रिपल टी मिशन

Infection reduced, will not stop: Triple T mission

अवधनामा संवाददाता

जून माह के दस दिनों में सिर्फ 370 नए मरीज, कभी एक दिन में संख्या होती थी हजार पार
गोरखपुर  (Gorakhpur)। कोरोना संक्रमण एक माह से लगातार कम हुआ है। मई माह के दूसरे सप्ताह से दैनिक संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। 28 मई से रोज मिलने वाली संक्रमितों की संख्या दो अंकों में सिमटी हुई है। जून माह के पहले 10 दिनों में कुल मिलाकर सिर्फ 370 नए संक्रमित मिले हैं जबकि अप्रैल के तीसरे सप्ताह से लेकर मई के पहले सप्ताह तक प्रतिदिन औसतन हजार केस मिल रहे थे। संक्रमण रोकने में इस कामयाबी के पीछे की वजह सीएम योगी का ट्रिपल टी मिशन है। कम होते मामलों के बीच कोविड की संभावित तीसरी लहर को समय पूर्व बेअसर करने को यह मिशन तेजी से जारी है।
कोरोना की दूसरी लहर में गोरखपुर में 25 अप्रैल को एक ही दिन में 1440 नए संक्रमित मिले थे। जबकि कुल एक्टिव केस के हिसाब से संक्रमण का पीक 30 अप्रैल को था जब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 10308 हो गई थी। संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद फील्ड में उतर पड़े और ट्रिपल टी (ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट) मिशन को गांव गांव तेज करने का निर्देश दिया। इस तेजी का त्वरित असर भी नजर आया और संक्रमण का फैलाव रोकने में कामयाबी मिली। कोविड की दूसरी लहर पर काबू पाने के साथ ही सीएम योगी के नेतृत्व में संभावित तीसरी लहर को लेकर भी तैयारियां जारी हैं। इस तैयारी में भी मिशन ट्रिपल टी को प्राथमिकता पर रख गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है कि ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट का मंत्र अमल में रहेगा तो तीसरी लहर में संक्रमण का फैलाव आसानी से रोक लिया जाएगा। बहरहाल, ट्रिपल टी मिशन की ही देन है कि संक्रमण काबू में है और नए मरीजों की संख्या लगातार कम होने से अधिकांश कोविड अस्पतालों में सभी बेड खाली हैं। सरकारी क्षेत्र के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 500 में से 400 से अधिक बेड खाली हैं। 100 बेड के टीबी अस्पताल और 30 बेड के सक्रिय कोविड अस्पताल एम्स में तो किसी भी बेड पर मरीज नहीं हैं।
गोरखपुर में कोविड संक्रमण की स्थिति
तिथि     दैनिक नए  केस  कुल एक्टिव केस
1 जून     57         1250
2 जून     47         1097
3 जून     52        963
4 जून    41        883
5 जून    40         798
6 जून    26        722
7 जून    19        620
8 जून    36        590
9 जून    33        542
10 जून   19      533
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular