ईरान आने वाले भारतीय जहाज़ पर 10 हज़ार टन चावल भी है ईरान के दक्षिण में स्थित बूशहर प्रांत की बंदरगाह के महानिदेशक ने सूचना दी है कि ज़रूरी चीज़ों को लेकर पहले भारतीय जहाज़ ने बूशहर बंदरगाह पर लंगर डाल दिया है।
सियावश अर्जमंदज़ादे ने समाचार एजेन्सी मेहर से बात करते हुए कहा कि पांच साल के बाद भारतीय जहाज़ 10 हज़ार टन चावल लेकर बूशहर बंदरगाह आया है।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अनुसार जारी वर्ष के अंत तक चार अन्य जहाज़ ज़रूरी चीज़ों को लेकर बूशहर बंदरगाह आयेंगे। इसी प्रकार अर्जमंदज़ादे ने कहा कि इस समय बूशहर बंदरगाह पर 30 हज़ार टन सामान लेकर आने वाले जहाज़ भी लंगर डाल सकते हैं।
बूशहर बंदरगाह के महानिदेशक ने कहा कि इस बंदरगाह पर पिछले वर्ष की अपेक्षा सामान लादने और उतारने की संभावना में 10 प्रतिशत की वृद्धि हो गयी है और पिछले आठ महीने के अंदर इस बंदरगाह से बीस लाख टन चीज़ें उतारी और लादी जा चुकी हैं। MM