Sunday, May 5, 2024
spot_img
HomeMarqueeवरिष्ठ नेता के सलाहकार जनरल सफवी ने दिया अहम ब्यान- अमरीका बहुत...

वरिष्ठ नेता के सलाहकार जनरल सफवी ने दिया अहम ब्यान- अमरीका बहुत जल्द हमारे इलाक़े से भाग जाएगा

वरिष्ठ नेता के सलाहकार ने कहा कि क्षेत्रीय जनता की सूझबूझ की वजह से अमरीका की हार होगी।इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के सलाहकार ने कहा कि यदि इस्लामी गणतंत्र ईरान के लिए जान देने वाले शहीद न होते तो ईरान और इ्सलामी क्रांति भी न होती।

जनरल यहया रहीम सफवी ने देश की सुरक्षा में सशस्त्र सेना की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि थल सेना ने देश के पूरब और उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों और पूरे देश में अमरीका व ज़ायोनी शासन के एजेन्टों के मुक़ाबले में सुरक्षा स्थिति को बेहतर किया है।

उन्होंने वरिष्ठ नेता आयतुल्लालिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनई के नेतृत्व की ओर संकेत करते हुए कहा कि दुश्मनों को यह जान लेना चाहिए कि हमारे देश की जनता, अजेय है और वरिष्ठ नेता एक शक्तिशाली व बुद्धिमान नेता हैं।

उन्होंने कहा कि मैं आप सब को यक़ीन दिलाता हूं कि बहुत जल्द अमरीका पश्चिमी एशिया से भाग जाएगा और सीरियाई जनता, अमरीकियों को अपने देश से खदेड़ देगी और निश्चित रूप से क्षेत्रीय जनता की सूझ बूझ, अमरीका की इस पराजय का कारण बनेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular