भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित

0
90

Indian badminton player infected with corona

नई दिल्ली: (New Delhi) पुरुष एकल खिलाड़ी एचएस प्रणॉय (HS Pranoy ) और समीर वर्मा (Sameer Verma ) तथा मिश्रित युगल (Mixed couple ) खिलाड़ी प्रणव जेरी चोपड़ा (Pranav Jerry Chopra) सहित (Including ) चार भारतीय लंदन (Indian London ) में शुरू हुई ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप (All England Open Badminton Championships ) में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

मेसर (मालिश करनेवाला) जी. श्रीनिवास (G. Srinivasa ) भारतीय दल (Indian team ) के चौथे सदस्य (Member ) हैं, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, खिलाड़ियों (Players ) और सपोर्ट स्टाफ (Support staff ) को केवल मौखिक (Verbal) रूप से उनके टेस्ट रिजल्ट (Test result)  प्राप्त हुए हैं और औपचारिक (Formal ) रूप से उन्हें कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

भारतीय बैडमिंटन संघ (Badminton Association of India ) (बीएआई) के एक अधिकारी ने आईएएनएस (IANS )से कहा, “उनमें से किसी को भी उनकी रिपोर्ट नहीं मिली है, उन सभी को मौखिक (Verbal ) रूप से कहा गया है। किसी को भी उनकी रिपोर्ट नहीं मिली है और भारतीय दल (Indian team )के सभी सदस्यों (Member ) को अपने कमरे (Rooms ) में रहना पड़ा है।”

भारतीय दल (Indian team ) का दूसरी बार टेस्ट किया गया था और उन्हें उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। अगर प्रणॉय, वर्मा (Pranoy, Verma ) और चोपड़ा (Chopra ) फिर से पॉजिटिव पाए जाते हैं तो तीनों खिलाड़ियों (Players ) को टूर्नामेंट (Tournament ) से हटना होगा और उनके विरोधियों (Opponents) को बाय (Bye ) मिलेंगे। इससे मिश्रित युगल में एन. सिक्की रेड्डी (N.Sikki Reddy ) के अभियान (Campaign ) को भी झटका लग सकता है क्योंकि वह इस टूर्नामेंट (Tournament ) में चोपड़ा (Chopra ) की जोड़ीदार हैं।

इस टूर्नामेंट (Tournament ) को स्थानीय समयानुसार (Local time ) सुबह नौ बजे से शुरू होना था लेकिन कोरोना संक्रमित (Corona infected)  मामलों को देखते हुए इसे कुछ देरी से दोपहर दो बजे शुरू किया जाएगा।

कोरोना टेस्टिंग (Corona testing)  की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए 2012 लंदन ओलंपिक (London olympics ) की कांस्य पदक विजेता (Bronze medalist ) सायना नेहवाल (Saina Nehwal) ने ट्वीट कर कहा था, “मैच शुरू होने वाले हैं और 30 घंटे पहले तक कोरोना की रिपोर्ट नहीं आई है जिसके कारण हम अभ्यास और जिम नहीं कर पा रहे हैं।”

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here