अवधनामा संवाददाता
योगमय हुआ जेपी इण्टरमीडिएट कॉलेज का प्रांगण
कप्तानगंज, कुशीनगर। जेपी इण्टरमीडिएट कॉलेज में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि रामकोला के विधायक विनय प्रकाश गोंड उपस्थित रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कप्तानगंज नगर के अनेक संभ्रांत लोगों के साथ सैकड़ों की संख्या में विद्यालय के विद्यार्थी सम्मलित हुए। इस अवसर पर विधायक विनय प्रकाश गोंड ने कहा की भारत भूमि प्राचीन काल से योग की धरती रही है वर्तमान में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व योग के महत्व को समझ कर योग को आत्मसात कर रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने कहा कि योग न केवल व्यक्ति के शारीरिक स्वास्थ्य को ठीक रखता है बल्कि व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी योग एक महत्वपूर्ण साधन है। शिविर का शुभारंभ विद्यालय के संगीत अध्यापक रामदरस शर्मा के साथ विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुआ इस। शिविर में प्रशिक्षक की भूमिका में हेमलता पांडेय उपस्थित रही। इस अवसर पर मुख्य रूप से मणि चंद वर्मा, जयराज सिंह, प्रमोद वर्मा, हेमंत मिश्रा, विश्वंभर प्रसाद, सगीर अहमद, मुकेश कुमार, रणजीत सिंह, मुकेश सिंह, गंगासागर अग्रहरि, महताब आलम, गिरिजेश कुमार के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ चंदन कुमार गोंड के द्वारा संपन्न हुआ।