निर्दल प्रत्याशी ने नगर निकाय चुनाव में झोंकी ताकत

0
368

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। निकाय चुनाव में मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है, निर्दल प्रत्याशी पद्माकर लाल वर्मा व उनके समर्थक जनसंपर्क अभियान को और तेज कर दिये है। सोमवार को दीवानी बार में अधिवक्ताओं से मिलकर जीत की अपील की। इसके अलावा जनसंपर्क अभियान सिविल लाइन वार्ड, चौक आदि वार्डों में किया। व्यापारियों व आमजनमानस से मिल रहे समर्थन पर पद्माकर लाल वर्मा ने कहाकि इस बार निकाय चुनाव में संगठन का सैनिक भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेगा और जीतेगा। व्यापारियां व आमजनमानस की समस्याओं का निदान ही मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। जनसंपर्क में उन्होंने कहाकि नगर को शुद्ध पानी, लाइट की व्यवस्था, पार्कों का सौंदर्यीकरण, बच्चों के लिए झूले, भ्रष्टाचार मुक्त पालिका बनाना एवं नगर को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाने पर काम करूंगा। व्यापार मण्डल व स्वर्णकार समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मेरे समर्थन पूरी तरह से उतरकर जीत की अपील कर रहे है। जनसंपर्क में सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here