स्कूलों में धूम-धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

0
239

स्तंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालयों में झंडारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

दुबौलिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दुबौलिया के कन्या विद्यालय में बालिकाओं द्वारा तिरंगा यात्रा के साथ विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर झंडारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जे.डी. कन्या इण्टर कालेज स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय के प्रबन्धक राकेश दुबे उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में विद्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण विद्यालय के प्रबन्धक के द्वारा किया गया और इंटरमीडिएट की विद्यालय टॉपर मौसम पाठक को विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्या द्वारा साइकिल देकर सम्मानित किया गया जिससे बालिका को आगे उच्च शिक्षा प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। स्वंत्रता दिवस समारोह में संचालक जे.डी. कन्या इण्टर कालेज की बालिकाओं ने वन्देमातरम से कार्यक्रम का प्रारम्भ किया। विद्यालय की बालिकाओं में निधि वर्मा, शालिनी, सोनाली ,श्रुति ,काजल ,महक ,निर्मला ,फिजा खान ,अंजलि तिवारी ,प्राची चौहान ,रिकी गुप्ता ,अंशिका ,फिजा खातून ,नीलू ने स्वंत्रता दिवस पर स्वागत गीत , सरस्वती वंदना, अंग्रेजी भाषण, देश भक्ति, कव्वाली इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किए अंत में सभी विद्यार्थियों अभिभावकों एवं विद्यालय में उपस्थित सभी जनों को स्वंत्रता दिवस की ख़ुशी में मिष्ठान वितरित किये गए जे.डी कन्या इण्टर कॉलेज में 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक राकेश दूबे ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम प्रारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या अंकिता उपाध्याय के साथ युगल किशोर पांडे, अमित मिश्रा, धर्मेंद्र, दिलीप पाठक, नीलम सिंह, निधि सिंह, किरन चौरसिया, लक्ष्मी सिंह, रेखा यादव, खुशबू उपाध्याय, जगदीश, सुमित, आलोक ने सभी बच्चों और अतिथियों का धन्यवाद किए और कार्यक्रम में भागीदारी लेने वाली बच्चियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here