Wednesday, May 1, 2024
spot_img
HomeMarqueeजेम की बालिकाओं के लिए शीतकालीन सत्र 2024 का शुभारंभ

जेम की बालिकाओं के लिए शीतकालीन सत्र 2024 का शुभारंभ

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/विंध्याचल। एनटीपीसी विंध्याचल के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान 2023 की बालिकाओं के लिए शीतकालीन सत्र कार्यशाला का शुभारंभ दिनांक 01.01.2024 को क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान के सभागार में किया गया । यह 7 दिवसीय कार्यशाला दिनांक 01.01.2024 से 06.01.2024 तक मई-जून-2023 में जेम कार्यक्रम के तहत एक महीने की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में भाग लेने वाली बालिकाओं के लिए आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला में आस-पास के 22 गाँवों के 13 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की 101 बालिकाएँ भाग ले रही है।

इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को अंग्रेजी, कंप्यूटर, सामाजिक विज्ञान, पर्यावरण, योग, मार्शल आर्ट, नृत्य और शारीरिक स्वच्छता आदि विषयों की जानकारी सप्ताह भर चलने वाले कार्यशाला के दौरान दिया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास, वरिष्ठ प्रबन्धक(मानव संसाधन) श्रीमती कामना शर्मा, वरिष्ठ प्रबन्धक(सीएसआर एवं आरएंडआर) श्री महताब आलम, उप प्रबन्धक(योजना एवं प्रणाली) श्री फर्जन्द हुसेन, कार्यपालक(सीएसआर) श्री जप्पनजोत सिंह एवं एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ जेम के शीतकालीन सत्र की कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular