सेवा भारती के प्रशिक्षण एवं स्वावलंबन केंद्र का हुआ उदघाटन

0
105

अवधनामा संवाददाता

राष्ट्र और परिवार को सवारने में महिलाओं की महती भूमिका: सुभाष
प्रत्येक व्यक्ति को स्वावलंबी बनाना, सेवा भारती का उद्देश्य: सुभाष
देवरिया (Devariya) बीते कालखंड से लेकर आज तक के इतिहास में मातृशक्ति, नारी शक्ति का बहुत बड़ा योगदान रहा है। चाहे वह मां दुर्गा के रूप में हो या रानी लक्ष्मीबाई। नारी शक्ति के त्याग और तपस्या का इतिहास लंबा रहा है। उक्त वक्तव्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत के प्रान्त प्रचारक सुभाष ने सेवा भारती देवरिया द्वारा बैतालपुर के ग्राम रुचापार में सेवा भारती के सौजन्य से *मां भारती प्रशिक्षण एवं स्वावलंबन केन्द्र* के उदघाटन के अवसर पर कहा। स्वावलंबन केंद्र के उद्घाटन पर सेवा भारती द्वारा तीन सिलाई मशीन भी उपस्थित वहां की संचालिका को दिया गया, जिससे आसपास के क्षेत्र की महिलाएं, लड़कियां सिलाई मशीन के माध्यम से सिलाई, बुनाई, कढ़ाई कार्य सीखकर, नए कपड़ों को सील कर, बनाकर, बाजार में उसकी बिक्री कर स्वयं स्वावलंबी बने।केंद्र में ही दूसरी तरफ प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिसमें चिप्स, कई प्रकार के अचार, और कई प्रकार से पापड़ बनाने के लिए महिलाओं और लड़कियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे वे प्रशिक्षित होकर स्वयं बनाकर बाजार में बिक्री कर स्वावलंबी बन सके अपना खर्च स्वयं वहन करें इसके लिए सेवा भारती ने एक स्वाबलंबन केंद्र चलाया है।इस अवसर मुख्य अतिथि प्रान्त प्रचारक सुभाष ने कहा की आज के वर्तमान परिदृश्य में भारतीय संस्कृति की रक्षा में मातृशक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है। नारी एक शिक्षिका के रूप में परिवार को संस्कार देती है। और इसी अच्छे संस्कार के द्वारा ही परिवार उच्च संस्कारी बन पाता है।महिला सशक्तिकरण के बिना किसी भी स्वराष्ट्र का विकास,  असंभव है। सेवा भारती एवम अन्य संस्थाओं के माध्यम से पूर्वोत्तर राज्यों में महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी कर धर्मांतरण को रोका गया है। अपनी संस्कृति व धर्म का बोध कराकर आत्मविश्वास से परिपूर्ण कर अपनी संस्कृति की ओर आकर्षित करना ही संस्था का उद्देश्य है।
सेवा भारती के अध्यक्ष डॉ. रणधीर सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रशिक्षित करना, स्वावलंबी बनाना सेवा भारती का उद्देश्य है। यह केन्द्र एक नया आयाम है, इसके माध्यम से महिलाओं को प्रशिक्षित कर, उन्हें स्वावलंबी बनाने का एक प्रयास है।स्वाबलंबन केन्द्र के उदघाटन के अवसर पर विभाग प्रचारक अजय नारायण, वीरेन्द्र, विभाग सेवा प्रमुख श्रीराम चौरसिया, सेवा-भारती अध्यक्ष डा.रणधीर सिंह, जिलामंत्री विनय कुमार मिश्र (अधिवक्ता), कार्यालय प्रमुख अजित कुमार मिश्र, प्रातीय स्वावलंबन प्रमुख शिवराम बरनवाल, हेमप्रभा मिश्र,भारती शुक्ल, स्वावलंबन केंद्र की संचालिका सत्या पांडे और मालती यादव, कुंती यादव व 30 लड़कियां प्रशिक्षण लेने वाली उपस्थित रही।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here