अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ रेणुकूट। हिण्डाल्को हॉस्पिटल में गुरुवार को मैमो सोनोग्राफी, पोर्टेबल एक्स-रे मशीन, ईको कार्डियोग्राफी मशीन का उद्घाटन किया गया। मशीनों का उद्घाटन हिण्डाल्को संस्थान के सीओओ एन. नागेश ने किया। ब्रेस्ट कैंसर की पहचान करने वाली मैमो सोनोग्राफी मशीन, पोर्टेबल एक्स-रे मशीन तथा ईको कार्डियोग्राफी मशीन के अस्पताल में लग जाने से यहां आने वाले मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी। बेहतर उपचार के साथ अब इससे सम्बंधित बीमारियों की जांच के लिए जिले से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।
इन चिकित्सीय मशीनों के बारे में चर्चा करते हुए श्री नागेश ने बताया कि संस्थान के कर्मचारियों एवं आसपास के रहवासियों की परेशानियों को समझते हुए इन मशीनों की शुरुआत हिण्डाल्को में की गई है। कई मामलों में देखा गया है कि महिलाओं ज्यादातर ब्रेस्ट कैंसर के बारे में तब पता चलता था, जब काफी देर हो चुकी होती थी। मशीन के लग जाने से अब समय पर जांच हो सकेगी जिससे इस बीमारी से महिलाओं की मृत्युदर में कमी आएगी। वहीं हिंडाल्को हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भास्कर दत्ता ने बताया कि देश मे प्रत्येक 28 महिलाओं में से 1 महिला को ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना होती है और समय से बीमारी के बारे में जानकारी होने से उपचार कर बीमारी को ठीक करने की संभावना होती है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी को लेकर महिलाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है। सामाजिक भ्रांतियों को दूर कर 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को साल में एक बार ब्रेस्ट कैंसर की जांच अवश्य करानी चाहिए। इसी क्रम में पोर्टेबल एक्स- रे मशीन का भी उद्घाटन किया गया जिससे अब दुर्घटना में घायल हुए मरीजों को इमरजेंसी या फिर वार्ड में ही एक्स- रे की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही 2-डी इको- कार्डियोग्राफी मशीन का भी उद्घाटन श्री नागेश द्वारा किया गया। इस मशीन के द्वारा हृदय की सम्पूर्ण जांच की जा सकेगी और हृदय से संबंधित बीमारी का आसानी से पता लगाया जा सकेगा। इस मौके पर रतन सोमानी, विनोद ठाकुर, जे.पी. नायक, कर्नल (से.नि.) संदीप खन्ना, उज्जल केश, विवेक कुमार, अभिजीत, संजय सिंह, डॉक्टर नीलम त्रिपाठी, डॉक्टर राकेश रंजन एवं डॉक्टर पायल दमोर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Also read