उत्तराखंड की पारंपरिक वास्तु शैली में बनी हर की पैड़ी पुलिस चौकी का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

0
38

उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर की पैड़ी पुलिस चौकी का लोकार्पण किया। इस पुलिस चौकी का नए सिरे से उत्तराखंड की पारंपरिक वास्तु शैली में निर्माण किया गया है।

इसके साथ सोमवार को हरिद्वार दौरे पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 13 करोड़ 78 लाख रुपये की 3 योजनाओं का लोकार्पण किया। लोकार्णप की गई योजनाओं में 9 करोड़ रुपये की लागत से पन्ना लाल भल्ला क्रिकेट स्टेडियम का विकास एवं विस्तार कार्य, 01 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से डाम कोठी पुल का विद्युत फसाड सौन्दर्यकरण कार्य व 03 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से चण्डी देवी पुल के विद्युत फसाड सौन्दर्यकरण का कार्य शामिल है।

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सांसद श्रीमती कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, विधायक प्रदीप बत्रा, विधायक आदेश चौहान, विधायक उमेश शर्मा, विधायक वीरेंद्र जाती, आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि, पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय, आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल, डीएम कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसपी रेलवे सरिता डोबाल सहित पुलिस एवं प्रशासन के तमाम उच्चअधिकारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here