AMU : अल सेहत“ का उद्घाटन किया

0
87

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, श्री अब्दुल हमीद, आईपीएस ने अजमल खान तिब्बिया कॉलेज अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों की जरूरतों के दृष्टिगत दवखाना तिब्बिया कॉलेज परिसर में एक रिटेल आउटलेट “अल सेहत“ का उद्घाटन किया।

यूनानी मेडिसिन संकाय के डीन प्रोफेसर अब्दुल मन्नान ने कहा कि यह दूसरा ऐसा रिटेल सेल्स आउटलेट है जो आपरेशनल बनाया गया है। अन्य शहरों और जगहों पर और आउटलेट खोलने की योजना है, जहां यूनानी दवाओं की ज्यादा मांग है।

इस अवसर पर प्रोफेसर सऊद अली खान (प्रिंसिपल, तिब्बिया कॉलेज), प्रोफेसर सलमा अहमद (सदस्य-प्रभारी, दवाखाना), तौफीक अहमद (कार्यवाहक महाप्रबंधक), शारिक आजम (असिटेंट मार्केटिंग मैनेजर), हकीम अब्दुल्ला (प्रोडक्शन मैनेजर) तथा अनम फातिमा (कार्मिक अधिकारी) उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here