Wednesday, May 8, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurवाटर कूलर सहित प्याऊ का हुआ लोकार्पण

वाटर कूलर सहित प्याऊ का हुआ लोकार्पण

अवधनामा संवाददाता

मानव सेवा में उत्कृष्ट सेवा कार्य है जल सेवा : स्वामी चन्द्रेश्वरगिरी

ललितपुर। लायंस क्लब ललितपुर सेवा के सौजन्य से श्री चंडी माता मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए वाटर कूलर सहित प्याऊ का लोकार्पण भारतीय प्राचीन संस्कृति मानव सेवा को उत्कृष्ट सेवा कार्यों की श्रेणी में रखते हुए हम सभी को प्रेरित करती है और जल सेवा तो अत्यंत ही सर्वोच्च और अनुकरणीय सेवा है। यह बात वाटर कूलर के लोकार्पण के दौरान महामंडलेश्वर स्वामी चंदेश्वर गिरी महाराज ने कही।
लायंस क्लब ललितपुर सेवा के तत्वाधान में लायन कृष्ण कुमार बंसल एवं ला.अनूप बंसल परिवार ने अपने पूज्य पिताजी स्व.डा.आर.के.बंसल एवं माताजी स्व.सरोज बंसल की स्मृति में एक सुव्यवस्थित वाटर कूलर सहित प्याऊ का निर्माण कराकर श्रीचंडी माता मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए भेंट की। शीतल जल सेवा प्याऊ का लोकार्पण अनंत विभूषित 108 महामंडलेश्वर स्वामी चंदेश्वर गिरी महाराज के कर कमलो द्वारा किया गया। तत्पश्चात स्व. डा.आर.के.बंसल एवं स्व.सरोज बंसल के चित्रों पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि प्रदान की। मुख्य अतिथि उप मंडल अध्यक्ष लायन सन्मति सराफ, विशिष्ट अतिथि पूर्व नपाध्यक्ष ला.सुभाष जायसवाल, अतिथि जोन चेयरपर्सन ला.अखिलेश शर्मा एवं अध्यक्षता लायंस क्लब ललितपुर सेवा के अध्यक्ष लॉ. राजेंद्र गुप्ता ने की। महामण्डलेश्वर ने सभी को आशीर्वाद देते हुए दान की महिमा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने बंसल परिवार के इस पूर्ण कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें अपना मंगल आशीर्वाद दिया। साथ ही उपस्थित समुदाय से मंदिर परिसर में दिव्य, भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग की भी अपील की। मुख्य अतिथि ला. सन्मति सराफ ने आज के श्रेष्ठ स्थाई सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए अध्यक्ष ला. राजेंद्र गुप्ता, ला.के.के.बंसल, ला.अनूप बंसल के सार्थक प्रयासों की सराहना की। आगे भी जन सेवा को सर्वोपरि मानते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में भी कार्य करने की अपील की। साथ ही साथ सुझाव भी दिया की जिला ललितपुर में किडनी के रोगियों के लिए डायलिसिस की समुचित व्यवस्था नहीं है। अतएव डायलिसिस केंद्र की स्थापना के भी प्रयास करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि ला. सुभाष जायसवाल ने भी सभी से इसी तरह के सेवा कार्य करने की अपील की। कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल पूरे विश्व में 24 घंटे मानवता की सेवा करने के लिए तत्पर रहता है और हर मुरझाए हुए चेहरे पर मुस्कान बिखरने का प्रयास करता है। अध्यक्ष ला. राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम सेवा अर्पित है के नारे की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए बंसल परिवार के द्वारा भेंट की गई शीतल जल प्याऊ की सराहना की। इस दौरान लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, पूर्व जोन चेयरपर्सन रविंद्र अलया, डा.दीपक चौबे ने भी अपने विचार रखे। संचालन पूर्व रीजन चेयरपर्सन ला. मनमोहन जडिय़ा ने किया। आभार लायन के के बंसल व अनूप बंसल द्वारा व्यक्त किया गया। इस दौरान ला.सतवंत सिंह भोगल, ला.सतनाम सिंह, ला. महेंद्र प्रताप सिंह बुंदेला, ला.सुरेशबाबू जैन, ला.कैलाश अग्रवाल, ला.राहुल गुप्ता, ला.मनोज जैन, ला. संजीव जैन, जोन चेयरपर्सन रविंद्र अलया, डा.अनिल रघुवंशी, विनोद शर्मा, हाकिम सिंह, अनूप बंमसल, रमेश सेन, मुबीन खान, प्रदीप, अनिल द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular