मां वैष्णो देवी शक्तिपीठ धाम के दरबार में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सपरिवार सहित माथा टेका

0
146

 

अवधनामा संवाददाता’

सोनभद्र /डाला – स्थानीय डाला नगर में स्थित मां वैष्णो शक्तिपीठ धाम पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सपरिवार सहित माथा टेका रविवार को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सपरिवार सहित मां वैष्णो देवी शक्ति पीठ पर माथा टेक विधिः विधान पूर्वक दर्शन पूजन किया जिसके उपरांत मंदिर परिसर के व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए सभी समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की प्रशंसा की और साथ ही प्रशासन की तरफ से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुए वैष्णो मंदिर कार्यालय में बैठकर जलपान ग्रहण करते हुए सभी अग्रवाल धर्मार्थ समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर वार्ता की किया वहीं सुरक्षा दृष्टिगत रखते हुए डाला चौकी इंचार्ज सुरेशचंद्र द्विवेदी अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे इसके साथ डाला वैष्णो मंदिर के प्रसाद विक्रेता बजरंगी सेठ व प्रदीप निषाद सहयोगात्मक सम्बन्ध रूप में लगें रहें इस दौरान अग्रवाल धर्मार्थ समिति अग्रसेन नगर डाला बाड़ी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष मित्तल वर्तमान अध्यक्ष मुकेश गर्ग अनिल जिंदल पुरषोत्तम अग्रवाल राधेश्याम राजकुमार गोयल राकेश गर्ग विकास बंसल सतवीर बंसल शामिल रहे
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here