Wednesday, May 1, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurकानून व्यवस्था व विकास कार्यों के संबंध में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता...

कानून व्यवस्था व विकास कार्यों के संबंध में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

किसी भी दशा में कोई भी अन्ना पशु सड़क पर नहीं दिखना चाहिए। मन्त्री

हमीरपुर :उत्तर प्रदेश सरकार के सब से ज्यादा प्राथमिकता वाले बिन्द कानून व्यवस्था एवं विकास कार्य हैं जिन पर मुख्यमंत्री स्वयं नजर बनाए रहते है इन्ही बिन्दुओं पर आधारित समीक्षा बैठक जनपद के प्रभारी मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उ0प्र0 मनोहर लाल की अध्यक्षता व अध्यक्ष जिला पंचायत जयंती राजपूत, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, राज्य सभा सदस्य के प्रतिनिधि अशोक तिवारी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष बुज किशोर गुप्ता की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं का जनपद स्तर जमीनी सतह पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण हो तथा आमजन को इधर उधर भटकना न पड़े इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें जनपद भेजा गया है । आगे कहा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे तथा विकास कार्य गांव गांव तक पहुंचे इसके लिए प्रभावी ढंग से कार्य किए जाएं। तहसील, ब्लाक तथा थाने स्तर पर ही समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए। इस के अलावा उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जो दायित्व दिए गए हैं उनका पूरी ऊर्जा के साथ एवं जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें । उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री की अपेक्षा के अनुसार अपने विभागीय कार्यों को सम्पादित किया जाए। उन्होंने कहा कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु कार्य किया जाए।
विकास कार्यों के विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि अभियान चलाकर अवशेष पात्र लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएं तथा उन्हें एक्टिवेट कराया जाए । पशु आश्रय स्थलों में चारा, पानी, भूसा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी दशा में कोई भी अन्ना पशु सड़क पर नहीं दिखना चाहिए यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। नगरीय निकाय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को प्रत्येक माह समय से राशन आदि वितरित किया जाए। जल जीवन मिशन की समीक्षा में मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत संपादित होने वाले सभी कार्य समयबद्ध ढंग से किए जाएं। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार निर्धारित अवधि तक विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। ट्रांसफार्मर का समय से प्रतिस्थापन किया जाए।
इस मौके पर मंत्री ने विभिन्न बिंदुओं तथा स्वास्थ सुविधाओं, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनाअन्ना गोवंश संरक्षण, स्कूल चलो अभियान ,मिशन कायाकल्प ,सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण ,मुख्यमंत्री आवास योजना , कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पोषाहार वितरण,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ,ओडीओपी ,विश्वकर्मा श्रम सम्मान ,छात्रवृत्ति वितरण, पेंशन योजना, रोजगार मेला श्रमिकों का पंजीयन,मनरेगा ,चिकित्सालय में दवा की उपलब्धता, टीकाकरण, सड़कों का निर्माण,ग्रामीण सचिवालय,सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालय,ऑपरेशन कायाकल्प , आदि बिंदुओं पर समीक्षा कर संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
हमीरपुर के 200 वर्ष पूर्ण होने पर प्रकाशित पत्रिका संकल्प भेट किया गया तथा कलेक्टेट को आई0एस0ओ0 प्रमाण पत्र दो वर्ष के लिए प्राप्त होने पर प्रभारी मंत्री को जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया।

बैठक में मंत्री ने जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में अराजक तत्वों व गुंडों पर निरंतर कार्रवाई की जाए। जनपद में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। विभिन्न अपराधों का त्वरित ढंग से खुलासा किया जाय।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी,जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण, पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहित अन्य संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी तथा पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular