ओबरा नगर में समाजवादी पार्टी के संरक्षक व देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिवस स्थानीय चिल्ड्रेन पार्क में धूमधाम से मनाया गया

0
197

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र /ओबरा   ओबरा नगर में समाजवादी पार्टी के संरक्षक व देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिवस स्थानीय चिल्ड्रेन पार्क में धूमधाम से मनाया गया। जन्मदिन कार्यक्रम में नगर के युवाओं व सपा कर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव को यादव को याद किया और उनके जीवन के बारे में विस्तृत रूप से लोगो को बताया। कार्यक्रम की शुरुवात नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण व केक कटकर किया। कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यकर्ता व युवाओं में काफी जोश देखने को मिला । मुलायम सिंह यादव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार ने कहा कि नेता जी सदैव आम जनमानस को विकाश के पथ पर ले जाने के लिए संघर्ष किया । लोहिया जी के आदर्शो पर चलते हुए गरीबों व शोषितो को उनका हक दिलाने में अहम योगदान देकर देश में एक अलग पहचान बनाई इसलिए आज उन्हें धरती पुत्र मुलायम सिंह के नाम से जाना जाता है। ग्राम प्रतिनिधि अमरेश यादव व सुशील यादव ने कहा की मुलायम सिंह यादव ने देश में सभी वर्गो के लिए एक अलख जगा कर सभी को उनका हक दिलाने का काम किए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मुकेश जायसवाल ने नेता के नीतियों के बारे में सभी बताते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी राकेश चंद्रवशी, नितेश सिंह, नागेद्र यादव, धीरज यादव, विनय त्रिपाठी, दीपक विश्वकर्मा,अजीत, विकाश,विपल्व आदि थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here