चिनहट में ईट भट्टा मालिक ने खुद को गोली से उड़ाया

0
28

घर की बाउंड्री में खड़ी कार के अंदर खुद को मारी गोरी

लखनऊ । संवाददाता, चिनहट थाना क्षेत्र के देवा रोड पर स्थित खंदक पूरे गोयला गांव में सोमवार की सुबह 40 वर्षीय ईट भट्टा मालिक ने अपने घर की बाउंड्री में खड़ी अपनी i10 कार में बैठ कर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ईट भट्टा मालिक के द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना के बाद चिनहट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय शिवराज सिंह यादव अपनी पत्नी दो पुत्र और एक पुत्री के साथ चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत देवा रोड पर स्थित खंदक पूरे गोयला गांव में रहते थे । शिवराज सिंह यादव ईट भट्टा मालिक थे बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह शिवराज सिंह चौहान अपने घर से ईट भट्टा जाने के लिए निकले और घर की बाउंड्री में खड़ी अपनी i10 कार में बैठे इससे पहले कि वो कार आगे बढ़ाते कार के अंदर से गोली की चलने की आवाज सुनाई दी। गोली की आवाज सुनकर परिजन जब कार के पास पहुंचे तो कार के अंदर शिवराज सिंह यादव लहूलुहान पड़े हुए थे कार में उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर  थी । परिजनों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। स्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे ने बताया कि शिवराज सिंह यादव द्वारा अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारी गई है उन्होंने बताया कि आत्महत्या किए जाने का कारण तो अभी पता नहीं चला है लेकिन यह पता चला है कि शिवराज सिंह यादव पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में थे। हालांकि शिवराज सिंह यादव आर्थिक रूप से मजबूत थे बावजूद इसके उनका डिप्रेशन में रहना भी एक बड़ा सवाल है । बताया जा रहा है कि मृतक शिवराज सिंह यादव काफी दिनों से खामोश रहते थे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है शिवराज सिंह यादव द्वारा अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या क्यों की गई । शिवराज सिंह यादव द्वारा की गई आत्महत्या की खबर जब गांव में फैली तो पूरे गांव में कोहराम मच गया बताया जा रहा है कि मृतक शिवराज सिंह यादव एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here