इमरान ख़ान ने सीएए और एनआरसी की कड़े शब्दों में निंदा की, कहा – सरकार मुसलमानों को निशाना बना रही है

0
234

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने मुसलमानों के साथ भारत सरकार के भेदभावपूर्ण रवैये की कड़े शब्दों में निंदा की है।

एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार इमरान ख़ान ने एक बयान में भारत में सीएए और एनआरसी के विरुद्ध बयान देते हुए कहा कि यह क़ानून, केवल मुसलमानों को किनारे लगाने के लिए ही है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार स्वयं को सेक्युलर बताने का दावा करती है जो खुलेआम मुसलमानों को निशाना बना रही है।

उनका कहना था कि भारत में मुसलमानों की वर्तमान स्थिति इस बात का चिन्ह है कि पाकिस्तान के संस्था ने हालात को सही ढंग से समझते हुए इस परिणाम पर पहुंचे कि मुसलमान और हिन्दु एक साथ जीवन व्यतीत नहीं कर सकते।

ज्ञात रहे कि भारत में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरुद्ध व्यापक प्रदर्शनों का क्रम जारी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here