पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने मुसलमानों के साथ भारत सरकार के भेदभावपूर्ण रवैये की कड़े शब्दों में निंदा की है।
एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार इमरान ख़ान ने एक बयान में भारत में सीएए और एनआरसी के विरुद्ध बयान देते हुए कहा कि यह क़ानून, केवल मुसलमानों को किनारे लगाने के लिए ही है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार स्वयं को सेक्युलर बताने का दावा करती है जो खुलेआम मुसलमानों को निशाना बना रही है।
उनका कहना था कि भारत में मुसलमानों की वर्तमान स्थिति इस बात का चिन्ह है कि पाकिस्तान के संस्था ने हालात को सही ढंग से समझते हुए इस परिणाम पर पहुंचे कि मुसलमान और हिन्दु एक साथ जीवन व्यतीत नहीं कर सकते।
ज्ञात रहे कि भारत में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरुद्ध व्यापक प्रदर्शनों का क्रम जारी है।