गाजा बाजा के साथ शोभा यात्रा निकाल कर दुर्गा जी की प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन

0
216

अवधनामा संवाददाता

विसर्जन शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए प्रसाद वितरण स्टॉल

बीकापुर-अयोध्या। शहर से लेकर गांव तक विसर्जन शोभा यात्रा की रही धूम नगर पंचायत में बीकापुर में स्थापित हुई दुर्गा जी की प्रतिमाओं का गाजा बाजा के साथ शोभा यात्रा निकालकर मंगलवार देर रात तक विसर्जन के लिए ले जाया गया। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के समय बीकापुर बाजार प्रयागराज हाईवे के किनारे जगह जगह स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर कार्यालय के निकट, कोतवाली के सामने, तहसील के सामने, पशु चिकित्सालय के पास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने, बजरंग सरस्वती विद्यालय के पास, बिलारी माफी, चांदपुर के पास, जलालपुर माफी सहित कई जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया था। नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडेय राना, संजय तिवारी, ब्लॉक प्रमुख दिनेश वर्मा, लाल मणि निषाद, भरत की श्रीवास्तव, सभासद, राजन पांडे प्रहलाद मौर्य, विनय पांडे, अंकित गुप्ता, बंटी सिंह, अशोक कसौधन, राजेश मोदनवाल सहित तमाम लोग जगह-जगह आयोजित किए गए भंडारे में शामिल हुए। नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा कई जगहों पर आयोजित किए गए भंडारे का शुभारंभ कराया गया। पूरे नगर पंचायत क्षेत्र सहित जगह जगह स्टाल लगाकर पूड़ी सब्जी, छोला चावल, हलवा, आलू मिक्स चना, खीर, बूंदी आदि प्रसाद सामग्री श्रद्धालु भक्तों को वितरित की गई। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान दुर्गा प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। अशोक कुमार कसौधन, आशीष कुमार गुप्ता, अध्यापक आदर्श तिवारी द्वारा विजय दशमी दशहरा के अवसर पर श्रद्धालु जनों में प्रसाद वितरण को अपनी आस्था बताया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडे राना ने बताया कि दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान नगर पंचायत प्रशासन साफ सफाई की व्यवस्था में जुटा रहा। नगर पंचायत क्षेत्र में स्थापित एक दर्जन दुर्गा प्रतिमाओं का शोभायात्रा निकालकर मंगलवार देर रात तक विसर्जन कराया गया। इसके अलावा खजुरहट, कोछा बाजार, मोतीगंज सहित ग्रामीण अंचल पातू पुर, पुहपी, काजी सराय, मलेथू कनक इस्माइलपुर, किसानगंज, शेरपुर पातूपुर पारा एवं अन्य कई जगह पर भी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा की धूम मची रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली पुलिस सजग रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here